धनबाद-चंद्रपुरा रेललाइन : 14 जून की मध्यरात्रि से रद्द हो जायेगी 19 जोड़ी मेल एक्सप्रेस व पैसेंजर ट्रेनें

!!नीरज अंबष्ठ!! धनबाद :धनबाद-चंद्रपुरा रेल मार्ग को 15 जून से बंद करने के फैसले का व्यापक असर सामने आया है. भारतीय रेलवे बोर्ड ने इस मार्ग से गुजरने वाली 26 जोड़ी ट्रेनों में से 19 जोड़ी ट्रेनों को हमेशा के लिए बंद कर दिया है. जबकि चार भाया गोमो-चंद्रपुरा और तीन बोकारो-आसनसोल के रास्ते चलायी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 12, 2017 6:38 PM

!!नीरज अंबष्ठ!!

धनबाद :धनबाद-चंद्रपुरा रेल मार्ग को 15 जून से बंद करने के फैसले का व्यापक असर सामने आया है. भारतीय रेलवे बोर्ड ने इस मार्ग से गुजरने वाली 26 जोड़ी ट्रेनों में से 19 जोड़ी ट्रेनों को हमेशा के लिए बंद कर दिया है. जबकि चार भाया गोमो-चंद्रपुरा और तीन बोकारो-आसनसोल के रास्ते चलायी जायेगी. मंडल रेल प्रबंधक मनोज कृष्ण अखौरी ने सोमवार की शाम डीआरएम ऑफिस मे मीडिया को यह जानकारी दी.

रेल पटरी तक पहुंच गयी है आग

डीआरएम ने बताया कि डीसी लाइन 34 किलो मीटर लंबी है. इसमें छह स्टेशन व सात हॉल्ट हैं तथा आठ कोल साइडिंग हैं. लेकिन 14 किमी क्षेत्र में आग फैल चुकी है और रेलवे ट्रैक के निकट आ गयी है. इसी को लेकर डीजीएमएस ने कोल मंत्रालय को रिपोर्ट भेजी और उसके बाद रेलवे बोर्ड ने 15 जून से इस मार्ग को बंद करने का निर्णय ले लिया. इस मार्ग पर यात्री ट्रेनों के अलावा 20 मालगाड़ी सहित 74 ट्रेन चला करती थी जो 15 से नहीं चलेंगी.

धनबाद -चंद्रपुरा रेललाइन : देश के कई हिस्सों से टूटा धनबाद का संपर्क

रेलवे को राजस्व का नुकसान

डीआरएम ने बताया कि डीसी लाइन से प्रतिदिन साढ़े नौ रैक कोयला लोड होता है. इसके बंद होने का असर सीधा रेलवे की आय पर पड़ेगा. इससे हम लोगों को लोडिंग से 2500 करोड़ रुपया राजस्व का नुकसान होगा. बीसीसीएल का 13 मिलियन टन एवं इसीएल का 12 मिलियन टन कोयले की ढुलाई प्रभावित होगी. जबकि रेल यात्रियों की कमी से 125 करोड़ राजस्व का नुकसान होगा.बातचीत के दौरान सीनियर डीसीएम आशीष कुमार व सीनियर डीओएम संजय कुमार मौजूद थे.

क्रमांक ट्रेन नंबर ट्रेन का नाम प्रस्तावित मार्ग
1. 12019-20 हावड़ा-रांची -शताब्दी एक्सप्रेस धनबाद-गोमो-चंद्रपुरा
2. 15028-27 मौर्य एक्सप्रेस धनबाद-गोमो-चंद्रपुरा
3. 13351-52 धनबाद-एलेप्पी एक्सप्रेस धनबाद-गोमो-चंद्रपुरा
4. 11448-47 शक्तिपुंज एक्सप्रेस धनबाद-गोमो-चंद्रपुरा
धनबाद -चंद्रपुरा : नयी रेल लाइन को भेजा गया है प्रस्ताव
रद्द सवारी गाड़ियां
1. 53341-42 मुरी-धनबाद पैसेंजर
2. 68079-80 चंद्रपुरा-बीजेई सवारी गाड़ी
3. 58013-14 बोकारो स्टील सिटी-चंद्रपुरा-हावड़ा पैसेंजर
4. 53335-36 हटिया-धनबाद सवारी गाड़ी
5. 53339-40 चंद्रपुरा-धनबाद सवारी गाड़ी
6. 68019-20 झाड़ग्राम-धनबाद सवारी गाड़ी
तीन चितरंजन, आसनसोल व बोकारो होकर
5. 18621-22 पाटलिपुत्र एक्सप्रेस चितरंजन-आसनसोल-जयचंडी पहाड़-भोजूडीह-बोकारो
6. 18620-19 दुमका-रांची इंटरसिटी चितरंजन-आसनसोल-जयचंडी पहाड़-भोजूडीह-बोकारो
7. 13303-04 धनबाद-रांची इंटरसिटी चितरंजन-आसनसोल-जयचंडी पहाड़-भोजूडीह-बोकारो
19 जोड़ी ट्रेनें रद्द
वनांचल एक्सप्रेस
रांची जयनगर एक्सप्रेस
रांची हावड़ा इंटरसिटी एक्सप्रेस
गरीब रथ एक्सप्रेस रांची
भागलपुर एक्सप्रेस रांची
कामाख्या एक्सप्रेस
दरभंगा सिकंदराबाद एक्सप्रेस
रांची न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस
हैदराबाद रक्सौल एक्सप्रेस
भोपाल हावड़ा एक्सप्रेस
कोलकाता अहमदाबाद एक्सप्रेस
कोलकाता अजमेर एक्सप्रेस
सूरत मालदा टाउन एक्सप्रेस
धनबाद मुरी पैसेंजर
चंद्रपुरा बोकारो पैसेंजर
हटिया धनबाद पैसेंजर
धनबाद चंद्रपुरा पैसेंजर
झारग्राम धनबाद पैसेंजर

Next Article

Exit mobile version