19 ट्रेनें होंगी रद्द, सात के मार्ग बदल जायेंगे
धनबाद-चंद्रपुरा रेल मार्ग धनबाद : धनबाद-चंद्रपुरा रेल मार्ग को 15 जून से बंद करने के फैसले का व्यापक असर सामने आया है. भारतीय रेलवे बोर्ड ने इस मार्ग से गुजरने वाली 26 जोड़ी ट्रेनों में से 19 जोड़ी को हमेशा के लिए बंद कर दिया है. जबकि चार वाया गोमो-चंद्रपुरा और तीन बोकारो-आसनसोल के रास्ते […]
धनबाद-चंद्रपुरा रेल मार्ग
धनबाद : धनबाद-चंद्रपुरा रेल मार्ग को 15 जून से बंद करने के फैसले का व्यापक असर सामने आया है. भारतीय रेलवे बोर्ड ने इस मार्ग से गुजरने वाली 26 जोड़ी ट्रेनों में से 19 जोड़ी को हमेशा के लिए बंद कर दिया है. जबकि चार वाया गोमो-चंद्रपुरा और तीन बोकारो-आसनसोल के रास्ते चलायी जायेंगी. मंडल रेल प्रबंधक मनोज कृष्ण अखौरी ने सोमवार शाम डीआरएम ऑफिस में मीडिया को बताया कि डीसी लाइन 34 किलोमीटर लंबी है. इसमें छह स्टेशन व सात हॉल्ट हैं और आठ कोल साइडिंग हैं. लेकिन 14 किमी क्षेत्र में आग फैल चुकी है.
19 ट्रेनें होंगी…
आग रेलवे ट्रैक के निकट आ गयी है. इस मार्ग पर यात्री ट्रेनों के अलावा 20 मालगाड़ी सहित 74 ट्रेन चला करती थीं, जो 15 से नहीं चलेंगी.
रेलवे को राजस्व का नुकसान
डीआरएम ने बताया कि डीसी लाइन से प्रतिदिन साढ़े नौ रैक कोयला लोड होता है. इसके बंद होने का असर सीधा रेलवे की आय पर पड़ेगा. इससे हम लोगों को लोडिंग से 2500 करोड़ रुपये राजस्व का नुकसान होगा. बीसीसीएल का 13 मिलियन टन व इसीएल का 12 मिलियन टन कोयले की ढुलाई प्रभावित होगी. जबकि रेल यात्रियों की कमी से 125 करोड़ राजस्व का नुकसान होगा. बातचीत के दौरान सीनियर डीसीएम आशीष कुमार व सीनियर डीओएम संजय कुमार मौजूद थे.
रेलवे बोर्ड का फैसला
रद्द होनेवाली ट्रेनों में पूर्व में बुकिंग करानेवाले यात्रियों का पैसा होगा रिफंड, स्पेशल काउंटर बनेंगे
भूमिगत आग के कारण रेलवे बोर्ड ने रास्ता बंद करने का लिया है निर्णय
जो एक्स ट्रेनें 15 जून से होंगी बंद
ट्रेन संख्या ट्रेन नाम
13403/04 वनांचल एक्स
18605/06 रांची-जयनगर एक्स
18627/28 रांची-हावड़ा इंटरसिटी
12831/32 गरीब रथ
18603/04 रांची-भागलपुर एक्स
 बाकी सूची पेज 19 पर
जो एक्स ट्रेनें 15 जून से…
15661/62 रांची-कामाख्या एक्स
17007-08 दरभंगा-सिकंदराबाद
18629-30 रांची-न्यू जलपाइगुड़ी
17005-06 हैदराबाद-रक्सौल एक्स.
13025/26 भोपाल-हावड़ा एक्स.
19413/14 कोलकाता-हैदराबाद एक्स.
19607/08 कोलकाता-अजमेर एक्स.
13425/26 सूरत-मालदा एक्स.
पैसेंजर ट्रेनें, जो 15 जून से बंद रहेंगी
53341/42 मुरी-धनबाद
68079/80 चंद्रपुरा-भोजुडीह
58013/14 बोकारो-हावड़ा
53335/36 हटिया-धनबाद
53339/40 चंद्रपुरा-धनबाद
68019/20 झाड़ग्राम-धनबाद
ट्रेन नंबर ट्रेन नाम डाइवर्टेड रूट
12019/20 शताब्दी एक्सप्रेस धनबाद-गोमो-चंद्रपुरा
15028/27 मौर्या एक्स. गोरखपुर धनबाद-गोमो-चंद्रपुरा
13351/52 धनबाद एलेप्पी धनबाद-गोमा-चंद्रपुरा
11448/47 शक्तिपुंज एक्स. धनबाद-गोमो-चंद्रपुरा
18621/22 पाटलिपुत्र एक्स. चितरंजन-आसनसोल-जयचंडीपहाड़-भोजुडीह, तलघरी-बोकारो
18620/19 दुमका-रांची इंटरसिटी चितरंजन-आसनसोल-जयचंडीपहाड़-भोजुडीह-तलघरिया-बोकारो
13303/04 धनबाद-रांची इंटरसिटी चितरंजन-आसनसोल-जयचंडीपहाड़-भोजुडीह-बोकारो