इस आलोक में कोयला मंत्रालय के अपर सचिव किशोर कुमार द्वारा चारों ट्रेड यूनियनों के नेताओं को पत्र भेज आमंत्रित किया गया है, जबकि बैठक से इंटक को बाहर रखा गया है. दिल्ली में 14 जून को आहूत बैठक को लेकर कोयला मंत्रालय के अपर सचिव श्री कुमार द्वारा जारी पत्र के अनुसार बैठक में कोल इंडिया चेयरमैन, सहित सिंगरेनी कोल कंपनी के चेयरमैन, सीएमपीएफ आयुक्त अनीमेष भारती के अलावा बीएमएस से बीके राय, पीके दत्ता, एचएमएस से नाथूलाल पांडेय, राजेंद्र सिन्हा, एटक से रमेंद्र कुमार व सीटू से डीडी रामानंदन को आमंत्रित किया गया है. वहीं इंटर को बैठक से बाहर रखा गया है. सनद रहे कि पांचों सेंट्रल यूनियनों ने कोयला उद्योग में 19 से 21 जून तक तीन दिवसीय राष्ट्रव्यापी हड़ताल की घोषणा की है.
Advertisement
लेटेस्ट वीडियो
अब सीएमपीएफ से इंटक बाहर
Advertisement
धनबाद. कोयला खान भविष्य निधि संगठन (सीएमपीएफ)के इपीएफ में विलय करने के निर्णय को लेकर ट्रेड यूनियनों में व्याप्त नाराजगी के मद्देनजर 14 जून को दिल्ली में बैठक बुलायी गयी है. इस आलोक में कोयला मंत्रालय के अपर सचिव किशोर कुमार द्वारा चारों ट्रेड यूनियनों के नेताओं को पत्र भेज आमंत्रित किया गया है, जबकि […]

ऑडियो सुनें
Advertisement
धनबाद. कोयला खान भविष्य निधि संगठन (सीएमपीएफ)के इपीएफ में विलय करने के निर्णय को लेकर ट्रेड यूनियनों में व्याप्त नाराजगी के मद्देनजर 14 जून को दिल्ली में बैठक बुलायी गयी है.
बैठक का करेंगे बहिष्कार : कोयला मंत्रालय के एडिशनल सेक्रेटरी द्वारा 14 जून की बुलायी गयी मीटिंग में ट्रेड यूनियन नेता शिरकत नहीं करेंगे. आज देर शाम यूनियन नेताओं की हुई बैठक में यह फैसला लिया गया. बीएमएस नेता प्रदीप दत्ता ने बताया कि सरकार के रवैये के कारण हमलोगों ने बैठक में नहीं जाने का फैसला किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
संबंधित ख़बरें
Trending News
Advertisement
अन्य खबरें
Advertisement
Advertisement