इस पर डीडीसी ने कहा कि वे लोग कितना किराया देंगे और कितने लोग दुकान खुलवाना चाहते हैं, इस पर आपस में विचार विमर्श करके आइये. ऐसा नहीं होगा कि कुछ लोगों की दुकान खोल दी जाये और कुछ लोगों की बंद रहने दिया जाय. ग्रुप में आइये और बैठक कर समस्या का समाधान कीजिए.
Advertisement
डीडीसी से मिला टेक्सटाइल मार्केट का प्रतिनिधिमंडल
धनबाद : टेक्सटाइल मार्केट का प्रतिनिधिमंडल सोमवार को उप विकास आयुक्त सह जिप के सीइओ से मिला और मार्केट को खोलने का आग्रह किया. उप विकास आयुक्त गणेश कुमार ने बताया कि उनलोगों ने उचित भाड़े पर दुकान खोलने का आग्रह किया. व्यवसायियों का कहना था कि समिति की ओर से अगर पहल नहीं हो […]
धनबाद : टेक्सटाइल मार्केट का प्रतिनिधिमंडल सोमवार को उप विकास आयुक्त सह जिप के सीइओ से मिला और मार्केट को खोलने का आग्रह किया. उप विकास आयुक्त गणेश कुमार ने बताया कि उनलोगों ने उचित भाड़े पर दुकान खोलने का आग्रह किया. व्यवसायियों का कहना था कि समिति की ओर से अगर पहल नहीं हो रही तो जो लोग अपनी दुकान खोलना चाहते हैं और आपके पास आग्रह करते हैं, वैसे लोगों की दुकान खोलने की दिशा में कार्यवाही की जाये.
मार्केट प्रबंधन दो फाड़ : इधर टेक्सटाइल मार्केट को लेकर मार्केट प्रबंधन दो फाड़ हो गया है. एक ग्रुप कोर्ट में हो रहे खर्च को लेकर खफा है, वह चाहता है कि मामला स्थानीय स्तर पर शार्ट आउट कर लिया जाय जबकि दूसरा पक्ष कोर्ट के जरिये ही इसे खुलवाने के पक्ष में है. वर्ष 2011 से दुकानें बंद रहने से लोगों का सब्र टूट रहा है. ऐसे में अलग-अलग लोग जाकर डीडीसी और जिप अध्यक्ष से प्राय: मिल रहे हैं. वे लोग अपने स्तर से सब से गुहार लगा रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement