धनबाद : RSP कॉलेज स्थानंतरण के खिलाफ छात्रों ने निकाली सीएम व डीसी की शवयात्रा

undefined धनबाद : भूमिगत आग की वजह से आरएसपी कॉलेज का स्थानंतरण करने का फैसला लिया गया है. जिला प्रशासन के इस फैसले के खिलाफ छात्र संगठनों ने मुख्यमंत्री व डीसी की शवयात्रा निकाली. बताया जा रहा है कि भूमिगत आग की वजह से जिला प्रशासन कोई खतरा मोल लेना नहीं चाहती है. इस आग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 13, 2017 2:14 PM
undefined

धनबाद : भूमिगत आग की वजह से आरएसपी कॉलेज का स्थानंतरण करने का फैसला लिया गया है. जिला प्रशासन के इस फैसले के खिलाफ छात्र संगठनों ने मुख्यमंत्री व डीसी की शवयात्रा निकाली. बताया जा रहा है कि भूमिगत आग की वजह से जिला प्रशासन कोई खतरा मोल लेना नहीं चाहती है. इस आग की वजह से कोयलांचल के कई चीजें प्रभावित हो रही है. धनबाद -चंद्रपुरा रेललाइन पर 14 जून की मध्यरात्रि से रेल परिचालन बंद करने का फैसला लिया गया है.

गौरतलब है कि इससे पूर्व धनबाद के डीसी ने आदेश जारी कर कहा था कि नये सत्र की पढ़ाई जेलगोरा की इमारत में होगी. इसके अलावा जामाडोबा में सरकारी जमीन पर भवन निर्माण कार्य का शुभारंभ किया जायेगा. बताया जा रहा है कि डीजीएमएस ने रिपोर्ट सौंपी थी की आग निरंतर बढ़ती जा रही है, जिससे बरसात में खतरा बढ़ सकती है.

Next Article

Exit mobile version