13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीसी रेलखंड के आठ स्टेशनों पर निषेधाज्ञा, हुड़दंगियों से सख्ती से निबटेंगे : डीसी

यात्रियों की सुविधा के लिए चलेंगी 22 बसेंधनबाद : धनबाद-चंद्रपुरा रेल खंड पर धनबाद जिले में पड़नेवाले सभी आठ स्टेशनों पर 14 जून से धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लगा दिया गया है. किसी भी स्टेशन पर लोगों के समूह में प्रवेश करने पर रोक लगा दी गयी है. साथ ही सभी स्टेशनों पर सुरक्षा […]

यात्रियों की सुविधा के लिए चलेंगी 22 बसें
धनबाद :
धनबाद-चंद्रपुरा रेल खंड पर धनबाद जिले में पड़नेवाले सभी आठ स्टेशनों पर 14 जून से धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लगा दिया गया है. किसी भी स्टेशन पर लोगों के समूह में प्रवेश करने पर रोक लगा दी गयी है. साथ ही सभी स्टेशनों पर सुरक्षा के लिए जिला पुलिस, रेल पुलिस, आरपीएफ जवानों की तैनाती की गयी है.

उपायुक्त ए दोड्डे ने मंगलवार को समाहरणालय में प्रेस वार्ता में कहा कि 14 जून सुबह से ही धनबाद जिले में डीसी रेल लाइन पर पड़नेवाली सभी स्टेशनों पर निषेधाज्ञा का कड़ाई से अनुपालन कराया जायेगा. रेल की संपत्ति को क्षति पहुंचाने या विधि-व्यवस्था बिगाड़ने की इजाजत किसी को नहीं दी जायेगी. कहा कि जनता घबराये नहीं. धनबाद से चंद्रपुरा के बीच 15 जून को सुबह पांच बजे से 22 बसें चलेंगी. इसमें से 20 बसें धनबाद बस स्टैंड से खुल कर शक्ति चौक, कांको मठ के रास्ते चंद्रपुरा को जायेगी. जबकि, दो बसें बस स्टैंड से वाया बैंक मोड़, लोयाबाद गंतव्य के लिए जायेंगी. सभी निजी बसें होंगी. इसके लिए बस मालिकों को अस्थायी परमिट दिया गया है. यात्रियों से प्रति किलोमीटर एक रुपया किराया लिया जायेगा.

उन्होंने कहा, अगर यात्रियों की संख्या ज्यादा हुई तो किराया भी कम किया जायेगा और बसों की संख्या भी बढ़ेगी. डीसी ने लोगों से धैर्य बनाये रखने की अपील करते हुए कहा कि यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रख कर ही केंद्र सरकार ने यह फैसला लिया है. कोशिश हो रही है कि जो ट्रेनें अभी रद्द हुई हैं उन्हें भी धीरे-धीरे चलाया जाये. रेलवे भी इस मामले में लगातार प्रयासरत है. डीसी ने कहा, हुड़दंग फैलानेवालों से सख्ती से निबटा जायेगा. ऐसे कुछ लोगों की सूची भी तैयार हुई है. इनके खिलाफ धारा 107 के तहत निरोधात्मक कार्रवाई भी होगी.

रेल संपत्ति की पूरी सुरक्षा होगी : एसएसपी

एसएसपी मनोज रतन चोथे ने कहा कि डीसी रेल लाइन में पड़नेवाली सभी स्टेशनों पर जीआरपी, आरपीएफ के साथ जिला पुलिस के जवान भी तैनात किये जा रहे हैं. रेल संपत्ति की सुरक्षा के लिए अगले आदेश तक यह तैनाती होगी. लोकल थाना को भी अटैच किया जा रहा है. उन्होंने भी जनता से गुमराह नहीं होने तथा शांति बनाये रखने की अपील की. कहा कि लोकतांत्रिक तरीके से विरोध करने से किसी को रोका नहीं जायेगा. लेकिन, कानून हाथ में लेने की इजाजत नहीं होगी. प्रेस वार्ता में रेल एसपी एचपी जनार्दन, एडीएम (विधि-व्यवस्था) राकेश दुबे, आरपीएफ कमांडेंट विनोद कुमार, डीसीएम मो इम्तियाज, डीओएम भी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें