पांच माह में निगम ने ऑनलाइन पास किया एक नक्शा
धनबाद: नगर निगम में 60 दिनों में हर हाल में नक्शा पास करने का प्रावधान है. लेकिन एक नक्शा पास करने में पांच माह लग गये. मंगलवार को वार्ड नंबर 29 की पुष्पलता सिंह को निगम से पारित नक्शा की कॉपी सौंपी गयी. सूत्रों के मुताबिक 30 जनवरी को नगर निगम में ऑन लाइन प्रक्रिया […]
धनबाद: नगर निगम में 60 दिनों में हर हाल में नक्शा पास करने का प्रावधान है. लेकिन एक नक्शा पास करने में पांच माह लग गये. मंगलवार को वार्ड नंबर 29 की पुष्पलता सिंह को निगम से पारित नक्शा की कॉपी सौंपी गयी. सूत्रों के मुताबिक 30 जनवरी को नगर निगम में ऑन लाइन प्रक्रिया शुरू की गयी. मौजा व वार्ड नंबर अपलोड नहीं होने के कारण आगे की प्रक्रिया ठप हो गयी.
मौजा व वार्ड नंबर अपलोड होने के बाद हल्का कर्मचारियों का हड़ताल व अन्य कई तकनीकी खराबी से ऑन लाइन नक्शा फंसा रहा. हालांकि पांच माह के बाद नक्शा पास होने लगा. 56 लोगों ने अपने मकान के नक्शा के लिए ऑन लाइन अावेदन दिया है.
इधर, नगर आयुक्त मनोज कुमार ने कहा कि ऑन लाइन में जो तकनीकी समस्या आ रही थी, उसे दूर कर लिया गया है. अब जो भी आवेदन आयेंगे, बिल्डिंग बॉयलॉज के अनुसार निर्धारित समय के अंदर नक्शा पास कर दिया जायेगा.