32वें डीडीसी के रूप में कुलदीप चौधरी ने योगदान दिया

धनबाद : धनबाद के 32वें उप विकास आयुक्त के रूप में कुलदीप चौधरी ने बुधवार को योगदान दिया. उन्होंने गणेश कुमार से प्रभार लिया. प्रभार लेने के बाद श्री चौधरी ने कहा कि जहां विकास काम चल रहे हैं, वहां अग्रणी रहेंगे तथा जहां संतोषजनक है, वहां काम में तेजी लायेंगे. उन्होंने बताया कि वे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 15, 2017 7:25 AM
धनबाद : धनबाद के 32वें उप विकास आयुक्त के रूप में कुलदीप चौधरी ने बुधवार को योगदान दिया. उन्होंने गणेश कुमार से प्रभार लिया. प्रभार लेने के बाद श्री चौधरी ने कहा कि जहां विकास काम चल रहे हैं, वहां अग्रणी रहेंगे तथा जहां संतोषजनक है, वहां काम में तेजी लायेंगे. उन्होंने बताया कि वे राजस्थान के मवाई माधोपुर गंगापुर सिटी के रहने वाले हैं.
उन्होंने आइआइटी कानपुर से इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनेकशन में बी टेक और एमटेक 2012 में किया. उसके बाद यूपीएसी की तैयारी की. वे 2014 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी हैं. पहले गुमला में प्रशिक्षु रहे. फिर तीन माह के लिए मानव संसाधन विभाग में सहायक सचिव रहे. बेरमो के अनुमंडल पदाधिकारी रहे. आज यहां डीडीसी के रूप में योगदान दिया है.
टेक्सटाइल मार्केट नहीं खुलवाने का रहेगा अफसोस: निर्वतमान उप विकास आयुक्त गणेश कुमार ने कहा कि उपायुक्त के नेतृत्व में अपनी टीम के साथ विकास काम को आगे बढ़ाया. उन्हें टेक्सटाइल्स मार्केट, आइएमए और स्क्वैस कोर्ट नहीं खुलवाने का मलाल रहेगा. साथ ही हीरापुर हरिमंदिर और पुराना बाजार पानी टंकी के पास मॉल नहीं बनवाने का अफसोस रहेगा, क्योंकि इससे जिला परिषद की आय में वृद्धि होती. निरीक्षण भवन में शूट बनाने का काम शुरू कर दिया है.

Next Article

Exit mobile version