अलग-अलग जगह पर दर्ज होंगे तीन केस

कतरास. बाघमारा डीएसपी बी टूटी ने बताया कि गुरुवार को घटित घटना को लेकर तीन अलग-अलग जगहों पर केस दर्ज कराये जायेंगे. जीआरपी, आरपीएफ व कतरास थाना में कांड अंकित होगा. इसकी तैयारी की जा रही है. उपद्रव मचाने वाले एक को गिरफ्तार किया गया है. अन्य की तलाश की जा रही है. किसी कीमत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 16, 2017 8:05 AM
कतरास. बाघमारा डीएसपी बी टूटी ने बताया कि गुरुवार को घटित घटना को लेकर तीन अलग-अलग जगहों पर केस दर्ज कराये जायेंगे. जीआरपी, आरपीएफ व कतरास थाना में कांड अंकित होगा. इसकी तैयारी की जा रही है.

उपद्रव मचाने वाले एक को गिरफ्तार किया गया है. अन्य की तलाश की जा रही है. किसी कीमत पर उपद्रवियों को बख्शा नहीं जायेगा. बताया कि आंदोलनकारी सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था थी. इसलिए रेल परिचालन को बाधित करने वालों की नहीं चली, उन्हें गिरफ्तार किया गया. सुरक्षा की पूरी व्यवस्था है. आरपीएफ, जीआरपी, जैप, स्थानीय पुलिस व मुख्यालय से पुलिस बल तैनात है.

नहीं चली कोई बस : जिला प्रशासन ने जैसे ही घोषणा की डीसी रेल
लाइन के बंद होने के बाद वैकल्पिक व्यवस्था के तौर पर बसें चलायी जायेगी. लेकिन,गुरुवार को बस नजर नहीं आयी. कतरास होकर एक भी बस को किसी भी रूट में चलते हुए नहीं देखा गया. इससे भी लोगों में गहरा रोष है.

Next Article

Exit mobile version