बेरौनक हुआ प्लेटफॉर्म नंबर 6-7

धनबाद : धनबाद-चंद्रपुरा रेल मार्ग बंद होने का असर साउथ साइड स्टेशन की तरफ भी पड़ा है. इससे सटे प्लेटफॉर्म नंबर 6-7 पर गुरुवार को सन्नाटा पसरा रहा. अमूमन इसी दो प्लेटफॉर्म से चंद्रपुरा के लिए ट्रेनों का आवागमन होता था. लेकिन आज मात्र दो ट्रेनों का परिचालन हुआ. मात्र दो ट्रेन खुली प्लेटफॉर्म से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 16, 2017 8:05 AM
धनबाद : धनबाद-चंद्रपुरा रेल मार्ग बंद होने का असर साउथ साइड स्टेशन की तरफ भी पड़ा है. इससे सटे प्लेटफॉर्म नंबर 6-7 पर गुरुवार को सन्नाटा पसरा रहा. अमूमन इसी दो प्लेटफॉर्म से चंद्रपुरा के लिए ट्रेनों का आवागमन होता था. लेकिन आज मात्र दो ट्रेनों का परिचालन हुआ.
मात्र दो ट्रेन खुली प्लेटफॉर्म से : धनबाद स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या 6-7 से गुरुवार की सुबह टाटा जाने वाली स्वर्ण रेखा एक्सप्रेस व दोपहर में सिंदरी पैसेंजर को रवाना किया गया. जबकि इस प्लेटफॉर्म से सुबह से लेकर रात तक एक दर्जन से ज्यादा ट्रेनें गुजरती थी. संभवत: दोनों प्लेटफॉर्म से डाउन लाइन पर हावड़ा के लिए ट्रेनों को खोला जा सकता है.
चार स्टेशनों का कटा सिगनल : 15 जून को सुबह में ही चार स्टेशनों का सिगनल सिस्टम को हटा दिया गया. अब इसमें कभी भी बत्ती नहीं जलेगी. रेलवे ने आज सोनारडीह, कतरासगढ़, सिजुआ व बांसजोड़ा स्टेशन का सिगनल सिस्टम हटा दिया. जबकि कतरास स्टेशन में लगे एसटीबीएस सिस्टम को भी हटाने का काम शुरू कर दिया गया है. एसटीबीएस लेने वाले ठेकेदार भी बेरोजगार हो गये हैं. वहीं छोटे हॉल्ट पर टिकट देने के लिए जिन ठेकेदार को काम दिया गया था उन्होंने भी आज अपना काउंटर बंद कर दिया है.

Next Article

Exit mobile version