अध्यक्ष-महासचिव सहित सात से स्पष्टीकरण

धनबाद: बीसीसीएल के विजिलेंस विभाग (सतर्कता विभाग) ने कोल माइंस ऑफिसर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (सीएमओएआइ) की बीसीसीएल शाखा के अध्यक्ष-महासचिव सहित सात अधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगा है. पूछा है कि किस आधार पर विजिलेंस पर टेंडर मैनेज करने सहित अन्य आरोप लगाया है. बता दें कि पिछले दिनों सीएमओएआइ के सदस्यों ने प्रेस बयान जारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 16, 2017 8:13 AM
धनबाद: बीसीसीएल के विजिलेंस विभाग (सतर्कता विभाग) ने कोल माइंस ऑफिसर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (सीएमओएआइ) की बीसीसीएल शाखा के अध्यक्ष-महासचिव सहित सात अधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगा है. पूछा है कि किस आधार पर विजिलेंस पर टेंडर मैनेज करने सहित अन्य आरोप लगाया है. बता दें कि पिछले दिनों सीएमओएआइ के सदस्यों ने प्रेस बयान जारी कर विजिलेंस विभाग पर टेंडर मैनेज करने सहित कई तरह के आरोप लगाये थे.

इसके बाद अखबार की कटिंग लगा कर प्रधानमंत्री व कोयला मंत्रालय से मामले की शिकायत की गयी थी. इसी आधार पर मंत्रालय ने बीसीसीएल हेट क्वार्टर, विजिलेंस विभाग से मामले में रिपोर्ट तलब की है. इसके आलोक में विजिलेंस विभाग ने यह कार्रवाई करते हुए सीएमओएआइ के पदाधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगा है.

इन पदाधिकारियों से मांगा स्पष्टीकरण : सीएमओएआइ के अध्यक्ष अनिरूद्ध पांडेय, महासचिव भवानी बंद्योपाध्याय, कोषाध्यक्ष पीके सिंह, डॉ डीके सिंह, अखिलेश कुमार सिंह, एके सिंह व सीएस सिंह.

Next Article

Exit mobile version