इसीएल के सीएमडी बने सुब्रत चक्रवर्ती

धनबाद. सुब्रत चक्रवर्ती को कोल इंडिया की सहायक कंपनी इसीएल का नया सीएमडी बना गया है. अधिसूचना जारी कर दी गयी है. श्री चक्रवर्ती पूर्व में इसीएल में निदेशक तकनीकी के पद पर भी कार्य कर चुके हैं. उन्होंने अपनी प्रारंभिक स्कूली शिक्षा पाथा भवाना, शांति निकेतन में पूरी करने के बाद 1979 में इंजीनियरिंग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 16, 2017 8:14 AM
धनबाद. सुब्रत चक्रवर्ती को कोल इंडिया की सहायक कंपनी इसीएल का नया सीएमडी बना गया है. अधिसूचना जारी कर दी गयी है. श्री चक्रवर्ती पूर्व में इसीएल में निदेशक तकनीकी के पद पर भी कार्य कर चुके हैं. उन्होंने अपनी प्रारंभिक स्कूली शिक्षा पाथा भवाना, शांति निकेतन में पूरी करने के बाद 1979 में इंजीनियरिंग की पढ़ाई, इंडियन स्कूल ऑफ माइंस धनबाद से की.

श्री चक्रवर्ती को खनन उद्योग में 35 वर्षों का अनुभव है. इन्होंने सीसीएल, बीसीसीएल, एनसीएल तथा इसीएल में भूमिगत और खुली खदानों में प्रशासन, उत्पादन, योजना से संबंधित विभिन्न कार्य पूरी क्षमता के साथ किया.

सनद रहे कि इनका चयन पब्लिक इंटरप्राइजेज सेलेक्शन बोर्ड ने पहले ही किया था, लेकिन कुछ विवाद के कारण उन्हें क्लियरेंस नहीं मिल पाया था, जिसके बाद श्री चक्रवर्ती कोर्ट चले गये थे. कोर्ट के आदेश के आलोक के पश्चात मंत्रालय ने सीएमडी पद के लिए अधिसूचना जारी की है.

Next Article

Exit mobile version