धनबाद: हाई स्कूलों में नौवीं कक्षा में नामांकित एवं अध्ययनरत विद्यार्थियों का मैट्रिक परीक्षा को लेकर पंजीयन होना है. इस बार से पंजीयन केवल ऑनलाइन किया जा सकेगा. इसके लिए स्कूलों को यूजर एवं पासवर्ड की जरूरत होगी. बावजूद कई स्कूलों के प्रधानाध्यापकों ने न खुद आइडी और पासवर्ड डीइओ कार्यालय से प्राप्त किया और न अपना कोई प्रतिनिधि के रूप में शिक्षक को ही भेजा. इसको लेकर डीइओ डॉ माधुरी कुमारी ने संबंधित स्कूलों के प्रधानाध्यापकों से स्पष्टीकरण मांगा है. वहीं कई हाई स्कूलों ने मैट्रिक परीक्षा 2017 का छात्र-छात्राओं का सामूहिक अंक पत्र (क्रॉस लिस्ट) एवं अंक पत्र (मार्क्स सीट) डीइओ कार्यालय से अब तक नहीं लिया है. जबकि 13 जून को ही सभी स्कूलों को सामूहिक अंक पत्र व अंक पत्र लेने को कहा गया था.
इन्होंने नहीं लिया क्रॉसलिस्ट : डीवीसी उच्च विद्यालय पंचेत डैम, प्रोजेक्ट बालिका उवि बलियापुर, यूएसयू बालिका उवि तोपचांची, राजेंद्र बालिका उवि कतरास बाजार, स्कूल अल-इस्लाह वासेपुर, एसएसवीएम उवि भौंरा, उत्क्रमित उवि बाघमारा, उउवि तोपचांची, उउवि कुमारडीह महुदा, उउवि बस्तीकूल्ही टुंडी, उउवि सिंगदाहा, उउवि सुंदरपहाड़ी टुंडी, उउवि उउवि जमडीहा एवं उउवि मोको.
इन्होंने नहीं लिया आइडी-पासवर्ड : नेहरू शताब्दी बालिका उवि मुनीडीह, एसएसवीएम उवि भौंरा, उउवि कुमारडीह बाघमारा, उउवि बेनागोड़िया एवं मॉडल स्कूल टुंडी.
