टंडन क्लासेज के 15 छात्र जेइइ एडवांस्ड में सफल
धनबाद: उर्मिला टावर बैंक मोड़ स्थित टंडन कोचिंग क्लासेज के स्टूडेंटस ने जेइइ एडवांस्ड 2017 में शानदर प्रदर्शन किया है. 15 स्टूडेंटस ने सफलता पायी है. कोंचिग के संचालक राजेश टंडन बताते हैं कि कोचिंग क्लासेज 23 सालों से संचालित है. अब तक 150 आइआइटीयन यहां से निकल चुके हैं. हमारे स्टूडेंटस का ऑल ओवर […]
धनबाद: उर्मिला टावर बैंक मोड़ स्थित टंडन कोचिंग क्लासेज के स्टूडेंटस ने जेइइ एडवांस्ड 2017 में शानदर प्रदर्शन किया है. 15 स्टूडेंटस ने सफलता पायी है. कोंचिग के संचालक राजेश टंडन बताते हैं कि कोचिंग क्लासेज 23 सालों से संचालित है. अब तक 150 आइआइटीयन यहां से निकल चुके हैं. हमारे स्टूडेंटस का ऑल ओवर इंडिया में 24वां, 37वां, 67वां, 99वां रैंक आ चुका है.
हमारा फोकस बच्चों के कॅरियर पर होता है. बच्चों से यही कहता हूं कंपीटिशन के लिए नहीं, ज्ञान के लिए पढ़ाई करें. आज कंपीटीशन का समय है. इंस्टीच्यूट के आकाश अग्रवाल को मैथ में 122 में 112 अंक मिले हैं, जो बड़ी उपलब्धि है.
स्टूडेंटस ने अपनी सफलता का श्रेय टंडन सर को दिया है. सफलता पानेवालों में आकाश अग्रवाल 2195 रैंक, शोएब अख्तर 4176 रैंक, हरमिंदर कौर 8402 रैंक, प्रशांत कुमार 19515 रैंक, रिदम अग्रवाल 19961 रैंक, ऋृषभ मिश्रा 22634 रैंक, सुदीप्तो पॉल 26336 रैंक, अमित दत्त 30147 रैंक है.