बिजली बिल मद में जमा हुआ साढ़े छह लाख रुपये
धनबादः बिजली बोर्ड के सभी काउंटर रविवार को भी खुले रहे. धनबाद डिवीजन में 6.5 लाख रुपया बिल जमा हुआ. हीरापुर काउंटर में साढ़े तीन लाख, करकेंद व जोड़ाफाटक काउंटर में लगभग तीन लाख रुपया बिल जमा हुआ. कार्यपालक अभियंता अशोक कुमार ने बताया कि उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए रविवार को भी काउंटर खोला […]
धनबादः बिजली बोर्ड के सभी काउंटर रविवार को भी खुले रहे. धनबाद डिवीजन में 6.5 लाख रुपया बिल जमा हुआ. हीरापुर काउंटर में साढ़े तीन लाख, करकेंद व जोड़ाफाटक काउंटर में लगभग तीन लाख रुपया बिल जमा हुआ.
कार्यपालक अभियंता अशोक कुमार ने बताया कि उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए रविवार को भी काउंटर खोला जा रहा है. एक हजार से अधिक बकाया पर भी बिजली कनेक्शन काटने का आदेश जारी कर दिया गया है. पहले उपभोक्ता को डोर टू डोर सूचना दी जा रही है. सूचना के बाद भी बिल जमा नहीं करने पर बिजली कनेक्शन काटा जा रहा है. 31 मार्च तक बकाया बिल जमा नहीं करनेवाले के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी.