धनबाद से आसनसोल के लिए चली सवारी गाड़ी
धनबाद: धनबाद-आसनसोल के बीच शुक्रवार को सवारी गाड़ी का परिचालन शुरू कर दिया गया है. फिलहाल इस ट्रेन को ट्रायल बेसिस पर चलाया गया है. यात्रियों की संख्या पर्याप्त होने पर यह ट्रेन फिर से प्रतिदिन धनबाद-आसनसोल स्टेशन के बीच चलेगी. इससे खास कर स्टूडेंट्स, वकील, कोर्ट आने वाले लोग व आम यात्रियों को काफी […]
धनबाद: धनबाद-आसनसोल के बीच शुक्रवार को सवारी गाड़ी का परिचालन शुरू कर दिया गया है. फिलहाल इस ट्रेन को ट्रायल बेसिस पर चलाया गया है. यात्रियों की संख्या पर्याप्त होने पर यह ट्रेन फिर से प्रतिदिन धनबाद-आसनसोल स्टेशन के बीच चलेगी. इससे खास कर स्टूडेंट्स, वकील, कोर्ट आने वाले लोग व आम यात्रियों को काफी फायदा होगा. शुक्रवार को यह ट्रेन धनबाद से आसनसोल के लिए रवाना किया गया.
आठ माह का इंतजार खत्म : आठ माह पहले बंद हुई धनबाद-आसनसोल सवारी गाड़ी शुक्रवार को फिर से पटरी पर लौट आयी. सवारी गाड़ी को ट्रायल बेसिस पर शुक्रवार को चलाया गया. यह ट्रेन शुक्रवार को प्लेटफॉर्म नंबर छह से पुराने समय 1.20 बजे खोला गया. पहले ही दिन इस ट्रेन की लगभग सीटें फुल हो गयी. यह ट्रेन आसनसोल स्टेशन से शाम 5 बजे धनबाद के लिए खुलेगी.