मजदूरों के मसीहा थे एसके राय : राज सिन्हा

धनबाद: कांग्रेस के पूर्व विधायक एसके राय की 17वीं पुण्यतिथि शुक्रवार को गांधी सेवा सदन में मनायी गयी. अध्यक्षता युगल शर्मा ने की. मौके पर मौजूद विधायक राज सिन्हा ने कहा कि एसके राय मजदूरों के मसीहा थे. उन्होंने अपना समय सिर्फ मजूदरों के प्रति दिया. उनके बताये मार्गों पर चलना चाहिए. उनके अधूरे सपनों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 17, 2017 11:42 AM
धनबाद: कांग्रेस के पूर्व विधायक एसके राय की 17वीं पुण्यतिथि शुक्रवार को गांधी सेवा सदन में मनायी गयी. अध्यक्षता युगल शर्मा ने की. मौके पर मौजूद विधायक राज सिन्हा ने कहा कि एसके राय मजदूरों के मसीहा थे. उन्होंने अपना समय सिर्फ मजूदरों के प्रति दिया. उनके बताये मार्गों पर चलना चाहिए. उनके अधूरे सपनों को पूरा करना हमारा फर्ज है.
पूर्व मंत्री मन्नान मल्लिक ने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार हर मोरचा पर विफल है. असंगठित मजदूरों का शोषण बढ़ता जा रहा है. एसके राय के बताये रास्ते पर चलकर ही मजदूरों का शोषण बंद होगा. वैभव सिन्हा ने स्व राय की जीवनी पर प्रकाश डाला.
ट्रस्ट के अध्यक्ष सुरेश सिंह चौधरी ने कहा कि वह राजनीति से कभी नहीं जुड़े, फिर भी स्व राय से मिलने का मौका मिला था. इनसे मिलने के बाद ऐसा लगा था कि जो इंसान नीति और सिद्धांत पर चलेगा, वह जनहित कार्यों में सफल होगा. धन्यवाद ज्ञापन एसके राय के ज्येष्ठ पुत्र जैनेंद्र कुमार राय ने कहा कि काेयलांचल का अस्तित्व खत्म हो रहा है. सभी जनप्रतिनिधि मुद्दों से कोसों दूर हैं. मौके पर हरेंद्र शर्मा, राजू राय, आरएस दुबे, पारस तिवारी, एसपी शर्मा, विनोद कुमार, अनूप कुमार, आरएस तिवारी, राम प्रवेश शर्मा, हरिओम शर्मा, अजय पांडेय, अनिल राय, सुनील राय, हराधन मोदक, भूपेंद्र सिंह, अजब लाल शर्मा, ललन चौबे, कांग्रेस जिलाध्यक्ष ब्रजेंद्र प्रसाद सिंह, अजय दुबे, ललन चौबे, आरएन चौबे, संतोष सिंह, प्रियरंजन, अशोक पाल आदि मौजूद थे.