Friday, March 28, 2025
26.4 C
Ranchi
March 28, 2025 | 02:53 am

BREAKING NEWS

Advertisement

लेटेस्ट वीडियो

संजीव कुमार ने कहा

Advertisement

कोयलांचल का नहीं, यह झारखंड का अपमान समुचित जानकारी लेकर लड़ी गयी लड़ाई होगी सफल सिर्फ धरना-प्रदर्शन व आंदोलन से नहीं होगा फायदा स्थानीय लोगों से ली स्थिति की जानकारी बिना वैकल्पिक व्यवस्था किये बंदी को बताया गलत कतरास : झामुमो के राज्य सभा सदस्य संजीव कुमार ने कहा है कि 123 वर्ष पुरानी डीसी […]

Audio Book

ऑडियो सुनें

Advertisement

कोयलांचल का नहीं, यह झारखंड का अपमान

समुचित जानकारी लेकर लड़ी गयी लड़ाई होगी सफल
सिर्फ धरना-प्रदर्शन व आंदोलन से नहीं होगा फायदा
स्थानीय लोगों से ली स्थिति की जानकारी
बिना वैकल्पिक व्यवस्था किये बंदी को बताया गलत
कतरास : झामुमो के राज्य सभा सदस्य संजीव कुमार ने कहा है कि 123 वर्ष पुरानी डीसी रेल लाइन को अचानक बंद कर देना ठीक नहीं है. सरकार ने पहले कोई वैकल्पिक व्यवस्था भी नहीं की. डीजीएमएस के आदेश पर रेल लाइन बंद करना कोयलांचल ही नहीं, पूरे झारखंड का अपमान है. कहा कि वह ज्वलंत मुद्दे को संसद के सत्र में उठायेंगे. इससे पहले जनता आरटीआइ से डीजीएमएस से जानकारी मांगे कि आखिर आग की स्थिति क्या है, वह कितनी दूरी पर है.
उसका अध्ययन करें, तब लड़ाई लड़ेंगे तो उसका सकारात्मक परिणाम सामने आयेगा. केवल जुलूस-प्रदर्शन, रेल रोको या अन्य आंदोलन से कुछ होने वाला नहीं है. श्री कुमार रविवार को कतरासगढ़ स्टेशन पहुंचे और वहां की स्थिति का जायजा लेने के बाद जनता से रूबरू हुए.
धधकती आग के ऊपर सड़क का निर्माण :श्री कुमार ने कहा कि बरवाअड्डा से बराकर तक सिक्स लेन बन रही है. मड़मा से लेकर अन्य जगहों पर जमीन के नीचे आग धधक रही है. बावजूद वहां करोड़ों की लागत से सिक्स लेन बनायी जा रही है. राजनीति से ऊपर उठकर यहां का एक प्रतिनिधिमंडल दिल्ली चले. संसद सत्र से पहले वे रेल व कोयला मंत्री से मुलाकात करवायेंगे. प्रतिनिधिमंडल अपनी बातों से रेल मंत्री को अवगत कराये. हल जरूर निकलेगा. साथ ही वे प्रधानमंत्री को भी पत्र लिखेंगे. उनका जवाब आने के पश्चात अगर कोई रास्ता निकलता है, तो वे निश्चित रूप से इस रूट को चालू कराने में आगे रहेंगे.
ओपी लाल ने समस्याओं ये अवगत कराया : पूर्व विधायक ओपी लाल सांसद संजीव कुमार से मिले और रूट बंद होने के बाद प्रभावित 10 लाख लोगों की समस्याओं से अवगत कराया. सेवानिवृत्त कोल कर्मी अशोक मुखर्जी व दिलीप मुखर्जी ने आग को हर हाल में रोक देने का दावा करते हुए अपना स्प्रे दिखाया. मौके पर पार्षद विनोद गोस्वामी, झामुमो नेता राजेंद्र प्रसाद राजा, धीरेन रवानी, परवेज इकबाल, शौकत खान, क्यूम अंसारी, मानिक महतो, मोना महतो, जीतेंद्र दुबे, संतोष दास, चंदन मोदक आदि मौजूद थे.
जलेश्वर चलायेंगे जनजागरण : फुलारीटांड. डीसी लाइन को पुनः चालू कराने की मांग को लेकर रविवार को पूर्व मंत्री जलेश्वर महतो ने फुलारीटांड़ में सभा कर आंदोलन का बिगुल फूंका. वह सोमवार से जनजागरण अभियान चलायेंगे. फुलारीटांड़ से कतरास तक पदयात्रा करने का निर्णय लिया है. सभा में फुलारीटांड़ सहित आस-पास इलाकों के महिला-पुरुष शामिल थे. श्री महतो ने कहा कि वर्तमान सरकार लाखों लोगों की भावना के साथ खिलवाड़ की है.
तुगलकी फरमान जारी कर पांच दिन के अंदर लाखों गरीब, मजदूर, किसान, छात्रों की लाइफ लाइन कही जाने वाली डीसी रेल लाइन को बंद कर दी. श्री महतो ने कहा कि पदयात्रा के बाद डीआरएम से मिलकर रेल लाइन को चालू करने की मांग की जायेगी.मौके पर पिंटू सिंह, शेख इब्राहिम, बासुकीनाथ लाला, दीना साव, डेगलाल महतो, शंकर पासवान, सुदर्शन सिंह, शेख गुड्डू, शेख डब्लू, गोल्डन तिवारी, शेख जहांगीर, मनीर खान, औरंगजेब खान, दिलशाद हैदर आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement

अन्य खबरें

Advertisement
Advertisement
ऐप पर पढें