पत्नी से विवाद के बाद युवक ने किया आत्महत्या का प्रयास
पुल से कूदने के दौरान दामोदर नदी में बह रहे युवक की वार्ड पार्षद के पुत्र व साथियों ने बचायी जान फुसरो : बेरमो थानांतर्गत बालू बैंकर के निकट दामोदर नदी पर बने अंगवाली पुल से रविवार को ससुराल जाने के क्रम में पत्नी से झगड़ा के बाद युवक बबलू विश्वकर्मा ने आत्महत्या करने का […]
पुल से कूदने के दौरान दामोदर नदी में बह रहे युवक की वार्ड पार्षद के पुत्र व साथियों ने बचायी जान
फुसरो : बेरमो थानांतर्गत बालू बैंकर के निकट दामोदर नदी पर बने अंगवाली पुल से रविवार को ससुराल जाने के क्रम में पत्नी से झगड़ा के बाद युवक बबलू विश्वकर्मा ने आत्महत्या करने का प्रयास किया. अंगवाली पुल से कूदने के बाद दामोदर नदी में बहने के दौरान वार्ड पार्षद रामेश्वर वर्मा के पुत्र प्रदीप महतो और सिंगारबेडा एवं बालू बैंकर के उनके साथी किशोर सिंह, दीपक महतो, मिथुन सिंह, किशन सिंह आदि ने उसकी जान बचायी. युवक की पत्नी हीना देवी ने बताया कि तेनुघाट स्थित ससुराल से पति व एक पुत्र के साथ अंगवाली के टुंगरीकुल्ही स्थित मायके जा रहे थे.
इसी दौरान पति बबलू विश्वकर्मा रास्ते में झगडा करने लगा. इसके बाद अंगवाली पुल पहुंचते ही पति आत्महत्या करने के लिए पुल से नीचे कूद गया. घटना के बाद आजूस के बेरमो प्रखंड सचिव सुरेश कुमार महतो से इस मामले से बेरमो थाना प्रभारी को दूरभाष पर अवगत करा दिया. पुलिस ने श्री महतो से कहा कि युवती के मायके वालों को बुलाकर दोनों को सौंप दें. इसके बाद युवती की मां घटना स्थल पर पहुंचकर दोनों को साथ ले गये.
युवती के अनुसार उसकी शादी चार माह पूर्व की हुई है. शादी के बाद से दोनों के बीच झगड़ा होता रहा है. झगड़े को लेकर कई बार पंचायती और थाने में भी जानकारी दी गयी है. इसके बावजूद युवक बराबर किसी न किसी बात को लेकर झगड़ा करता रहा है. उन्होंने बताया कि उन दोनों की शादी से पूर्व युवक की शादी दूसरी जगह हुई थी. उसकी पहली पत्नी की मौत हो गयी है और दो बच्चे भी हैं. युवती की भी दूसरी शादी है. युवती के पहले पति की मौत हो गयी है और उसके भी दो बच्चे हैं. शादी के बाद से दोनों में तालमेल नहीं है. युवती पति के साथ रहने को तैयार नहीं है.