अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर कल कई कार्यक्रम

धनबाद. 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के भव्य आयोजन को लेकर जिला प्रशासन व जिला योग संघ ने पूरी तैयारी कर ली है. इसे लेकर लगातार प्रोटोकॉल अभ्यास कराया जा रहा है. तीन दर्जन से ज्यादा स्कूली बच्चे प्रतिदिन अभ्यास कर रहे हैं. जिला प्रशासन अपनी ओर से जिला से लेकर पंचायत तक योग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 20, 2017 7:46 AM
धनबाद. 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के भव्य आयोजन को लेकर जिला प्रशासन व जिला योग संघ ने पूरी तैयारी कर ली है. इसे लेकर लगातार प्रोटोकॉल अभ्यास कराया जा रहा है. तीन दर्जन से ज्यादा स्कूली बच्चे प्रतिदिन अभ्यास कर रहे हैं. जिला प्रशासन अपनी ओर से जिला से लेकर पंचायत तक योग दिवस मनाने की तैयारी कर रहा है. जिला प्रशासन सिंफर ग्राउंड में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाने जा रहा है. इसे लेकर लगभग तैयारियां पूरी हो चुकी हैं.

यहां आयोजित कार्यक्रम में सभी सरकारी स्कूल के बच्चों, सरकारी कर्मचारी व आम लोगों को बुलाया गया है. प्रशिक्षक पतंजलि योग पीठ के कमल नयन होंगे. मंगलवार को इंडोर स्टेडियम में योगाभ्यास कराया जायेगा. वहीं 21 जून अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर जिला प्रशासन की ओर से लोगों से प्रातः 6 बजे सिंफर ग्राउंड में पूरे परिवार के साथ पहुंच कर योग करने की अपील की गयी है. वहीं आइएसएम ग्राउंड में धनबाद जिला योग संघ द्वारा योग दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. इसमें एनसीसी कैडर, आइएसएम स्टूडेंट्स, प्रोफेसर के अलावा आम लोग भी शिरकत करेंगे. यहां शिविर में लगभग तीन हजार लोगों के शामिल होने की संभावना है. इसके मुख्य प्रशिक्षक भवानी बंदोपाध्याय व शशिकांत पांडेय होंगे. इसके अलावा जियेलगोरा टाटा ग्राउंड में भी भव्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है.

पतंजलि योग समिति ने लगाया शिविर: महर्षि पतंजलि योग समिति की ओर से कला भवन में दो दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर शुरू किया गया. इसमें विभिन्न आसनों और प्राणायाम का अभ्यास करवाया गया. योग अभ्यास में सिविल सर्जन डॉ चंद्रांबिका श्रीवास्तव, जिला आयुष चिकित्सा पदाधिकारी डॉ पीके दासगुप्ता, डॉ संजय कुमार राय, डॉ केके सरकार, डॉ जी बनर्जी, डॉ एस निरंजन, डॉ विजय वर्मा, डॉ शिवनाथ मिश्रा, डॉ सीके गुप्ता सहित कई अधिकारी शामिल हुए. मौके पर महर्षि पतंजलि के नयन कुमार कमल, उपेंद्र कुमार, किशोर कुमार, योगाचार्य लक्ष्मीकांत पंडित, जितेंद्र कुमार, रामेश्वर जी, रेखा जी,वंदना ,कल्पना ,सरोज महतो अवधेश सिंह उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version