profilePicture

पुलिस ने सोनू को रिमांड पर लिया

धनबाद : कोयला नगर निवासी आदित्य उर्फ पप्पू नोनिया का अपहरण कर सात लाख रुपये फिरौती मांगे जाने के मामले में सोमवार को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी राजीव रंजन की अदालत में केस के अनुसंधानकर्ता विष्णुकांत मिश्रा ने आवेदन दायर कर जेल में बंद सोनू उर्फ संतोष रवानी को पांच दिनों के लिए पुलिस रिमांड पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 20, 2017 7:50 AM
धनबाद : कोयला नगर निवासी आदित्य उर्फ पप्पू नोनिया का अपहरण कर सात लाख रुपये फिरौती मांगे जाने के मामले में सोमवार को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी राजीव रंजन की अदालत में केस के अनुसंधानकर्ता विष्णुकांत मिश्रा ने आवेदन दायर कर जेल में बंद सोनू उर्फ संतोष रवानी को पांच दिनों के लिए पुलिस रिमांड पर देने का आग्रह किया. अदालत ने तीन दिनों के पुलिस रिमांड का आदेश किया. विदित हो कि कोयला नगर निवासी विजय रवानी के पुत्र आदित्य का अपराधियों ने अपहरण कर लिया है. उसका आज तक पता नहीं चल पाया है. यह मामला सरायढेला कांड संख्या 71/17 से संबंधित है.
कोर्ट के आदेश पर सोनू को जेल से सोमवार की शाम सरायढेला थाना लाया गया है. उससे पप्पू के बारे में पूछताछ की जा रही है. थाना प्रभारी निरंजन तिवारी समेत अन्य अफसर पूछताछ में लगे हुए हैं. सोनू ने शनिवार को कोर्ट में सरेंडर किया था.
सकलदेव सिंह हत्याकांड में आइओ आये, पर नहीं हुई गवाही
सकलदेव सिंह हत्याकांड में सोमवार को केस के आइओ विनोद कुमार सिंह अपर जिला व सत्र न्यायाधीश सप्तम सत्य प्रकाश की अदालत में हाजिर हुए. लेकिन अपरिहार्य कारणों से उनकी गवाही नहीं हो सकी. अदालत ने साक्ष्य के लिए अगली तिथि तीन जुलाई मुकर्रर कर दी. पुलिस ने आरोपी जैनेंद्र सिंह उर्फ पिंटू सिंह, जो नीरज सिंह समेत चार लोगों की हत्या से जुड़े मामले में जेल में बंद है, की कोर्ट में पेशी करायी. जबकि हजारीबाग सेंट्रल जेल में बंद रामधीर सिंह की पेशी नहीं हो सकी. 25 जनवरी 99 को सकलदेव सिंह की भूली के समीप गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी.

Next Article

Exit mobile version