लंबे इंतजार के बाद बारिश, मगर कहीं-कहीं और थोड़ी-थोड़ी

धनबाद: लंबे इंतजार के बाद सोमवार को शहर के कुछ इलाके में आंधी-तूफान के साथ किस्तों में बरसात हुई. कुछ जगह में अपराह्न, तो कुछ जगह रात को. यह मॉनसून की पहली बारिश थी. अपराह्न दो बजे के करीब सरायढेला से हटिया मोड़ तक तेज आंधी के कारण कई पेड़ उखड़ गये. कुछ पेड़ों की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 20, 2017 7:51 AM
धनबाद: लंबे इंतजार के बाद सोमवार को शहर के कुछ इलाके में आंधी-तूफान के साथ किस्तों में बरसात हुई. कुछ जगह में अपराह्न, तो कुछ जगह रात को. यह मॉनसून की पहली बारिश थी. अपराह्न दो बजे के करीब सरायढेला से हटिया मोड़ तक तेज आंधी के कारण कई पेड़ उखड़ गये. कुछ पेड़ों की टहनियां टूट गयी. सिंह मैंशन के सामने एक पेड़ की टहनी टूट कर सड़क किनारे खड़ी एक कार पर गिर पड़ी.

कार क्षतिग्रस्त हो गयी. कई स्थानों पर बिजली के तार टूट गये. इस क्षेत्र में लगभग 20 मिनट तक तेज बारिश हुई. हीरापुर, बेकारबांध, बैंक मोड़ इलाके में हल्की बारिश हुई. रात को मनईटांड़-पुराना बाजार में बारिश हुई. मौसम विभाग के अनुसार मॉनसून ब्रेक कर चुका है. लेकिन, गति नहीं पकड़ पा रहा है. एक-दो दिनों में रफ्तार पकड़ने की संभावना है.

कई क्षेत्रों में बिजली गुल
बिजली संकट जारी है. सोमवार को देर रात तक लोगों को बिजली नहीं मिली. भूली व धैया के बीच सुबह दस बजे ब्रेक डाउन हो गया. धैया व हीरापुर से जुड़े उपभोक्ताओं को शाम पांच बजे तक बिजली नहीं मिली. दूसरी ओर अपराह्न दो बजे आंधी-पानी के साथ पीएमसीएच (सरायढेला) सब स्टेशन ब्रेक डाउन हो गया. देर रात तक पीएमसीएच सब स्टेशन से जुड़े उपभोक्ताओं को बिजली नहीं मिली. आंधी से पीएमसीएच सब स्टेशन के समीप 11 केवीए तार पर पेड़ गिर गया. इधर, पाथरडीह ग्रीड से पीएमसीएच आनेवाली 33 केवीए लाइन में पेड़ गिरने से कई इंसुलेटर पंक्चर हो गया. देर रात तक पीएमसीएच सब स्टेशन से कुसुम विहार, स्टील गेट, सहयोगी नगर, कोलाकुसमा, पीएमसीएच आदि क्षेत्रों में बिजली नहीं मिल रही थी.
आंधी-पानी से उखड़ा दरवाजा
आंधी-पानी से सोमवार को अपराह्न पीएमसीएच की इमरजेंसी में लगा दरवाजा खुल कर गिर गया. ड्यूटी में तैनात कर्मी व मरीज के तीमारदार बाल-बाल बच गये. कुछ देर के लिए अस्पताल में अफरा-तफरी का माहौल रहा. दरवाजा को उठाकर किसी तरह लोगों ने किनारे किया. वहीं सर्जरी विभाग के कुछ वार्डों में पानी भर गया. सफाई कर्मियों ने पानी बाहर किया. आंधी के कारण पीएमसीएच के पास लगे कई ठेले व खोमचे उलट गये.

Next Article

Exit mobile version