बेहतर सेवा के लिए कृत संकल्पित है एसबीआइ : उप महाप्रबंधक
धनबाद. एसबीआइ की ओर से मंगलवार को धनबाद क्लब में बिल्डर कनेक्ट कार्यक्रम का आयोजन किया गया. एसबीआइ के उप महाप्रबंधक शेष राम वर्मा ने कहा कि स्टेट बैंक अपने विभिन्न उत्पादों एवं सेवाओं के जरिये बेहतर सेवा देने के लिए कृत संकल्पित है. एसबीआइ के क्षेत्रीय प्रबंधक विमलेंदु विकास ने बिल्डर्स के लिए निर्मित […]
उन्होंने बैंक द्वारा दिये जा रहे गृह ऋण एवं उससे जुड़े लाभ के बारे में बताया. जिला उपभोक्ता फोरम के अध्यक्ष एवं सेवानिवृत न्यायाधीश नित्यानंद सिंह ने रियल एस्टेट नियामक कानून(फेरा) के बारे में विस्तार से चर्चा की और इससे मिलनेवाले सुविधाओं के बारे में बताया. चार्टर एकाउंटेंट नमन डोकानिया ने एक जुलाई 2017 से लागू होनेवाले वस्तु एवं सेवा कर कानून (जीएसटी) के दूरगामी लाभों के बारे में विस्तार से चर्चा की.
एसबीआइ मुख्य प्रबंधक शिशिर मोहन ने बैंक द्वारा दिये जा रहे प्रोजेक्ट, फिनांस एवं संपत्ति आधारित ऋण के बारे में बताया एवं उपस्थित बिल्डर्स के प्रश्नों का उत्तर दिया. विशेषाकृत एचएनआइ शाखा के प्रबंधक शिशिर कुमार ने बैंक की मूल्य वर्धित सेवाओं के बारे में विस्तार से चर्चा की. इस अवसर पर नालंदा बिल्डर्स के विनोद कुमार सिन्हा को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में अस्सी से ज्यादा बिल्डर्स एवं उनके प्रतिनिधि मौजूद थे. कार्यक्रम के सफल आयोजन में हीरापुर के मुख्य प्रबंधक जय प्रकाश ठाकुर, सिटी शाखा के शाखा प्रबंधक सौरभ कुमार सिंह, अमर पांडेय, असीम आनंद की सराहनीय भूमिका रही.
