Advertisement
डीसी रेल लाइन बंद: चंद्रपुरा रेल लाइन पर भाजपा बेपटरी विपक्ष दौड़ा रहा पॉलिटिकल एक्सप्रेस
धनबाद-चंद्रपुरा रेल लाइन को बंद कर देने के बाद कतरास कोयलांचल के लोगों का गुस्सा बढ़ता जा रहा है. आंदोलन का दौर जारी है. 72 घंटे का जागो के प्रमुख चुन्ना यादव का उपवास कार्यक्रम जारी है. इधर, पार्षद विनोद गोस्वामी ने मौन जुलूस निकाल कर विरोध किया. पूर्व सीएम सह झाविमो के प्रमुख बाबूलाल […]
धनबाद-चंद्रपुरा रेल लाइन को बंद कर देने के बाद कतरास कोयलांचल के लोगों का गुस्सा बढ़ता जा रहा है. आंदोलन का दौर जारी है. 72 घंटे का जागो के प्रमुख चुन्ना यादव का उपवास कार्यक्रम जारी है. इधर, पार्षद विनोद गोस्वामी ने मौन जुलूस निकाल कर विरोध किया. पूर्व सीएम सह झाविमो के प्रमुख बाबूलाल मरांडी का बुधवार को चंद्रपुरा से धनबाद तक 34 किमी रेल लाइन की पदयात्रा करेंगे. इधर, पूर्व मंत्री ओपी लाल, जलेश्वर महतो व बियाडा के पूर्व चेयरमैन विजय झा मंगलवार को डीआरएम से मिले.
कतरास: वार्ड-एक के पार्षद विनोद गोस्वामी ने मौन जुलूस निकाला. जुलूस टंडा से निकलकर कतरास बाजार, भगत सिंह चौक, राहुल चौक होते हुए श्यामडीह मोड़ में समापन किया गया. जुलूस में शामिल लोग मुंह पर काली पट्टी बांधे हुए थे. सभी डीसी रेल बंद का मौन रहकर विरोध जता रहे थे. जुलूस में सच्चिदानंद कुमार, अशोक चौरसिया, शिवेश विश्वकर्मा, सुजीत रजक, अजय पांडेय, मंटू रजवार, अजय सिंह, सुकर सिंह, विजय सिंह, धनंजय दास, बैलून रवानी, संतोष गोप, उत्तम बाउरी, कपिलदेव मिश्रा, दीपक सिंह, पंचानंद सिंह, विष्णु उरांव, मंगल रवानी, आनंद मुखर्जी, मिथिलेश मंडल, अमन गोस्वामी, आनंद मुखर्जी, मिथिलेश मंडल, अमन गोस्वामी, मो इम्तियाज, दिल मोहम्मद आदि थे.
चुन्ना यादव का उपवास कार्यक्रम जारी : डीसी रेल लाइन बंद के विरोध में जागो प्रमुख चुन्ना यादव का 72 घंटे का उपवास कार्यक्रम मंगलवार को दूसरे दिन भी जारी रहा. धरनास्थल पर पहुंचे पूर्व विधायक ओपी लाल, बियाडा के पूर्व अध्यक्ष विजय झा पहुंचे. श्री लाल ने राज्य के पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी की पदयात्रा में कतरासगढ़ स्टेशन, फुलारीटांड़, सिजुआ, बांसजोड़ा के लोगों ने समर्थन देने की अपील की. जिप सदस्य रेखा देवी ने कार्यक्रम स्थल पहुंचकर अपना समर्थन दिया. कार्यक्रम में विनय पासवान, रामबचन पासवान, बृज बिहारी सिंह, राजेश स्वर्णकार, रितेश दुबे आदि दर्जनों थे.
अधिवक्ताओं ने दी बधाई : कतरास बाजार में अधिवक्ता कैलाश प्रसाद लाला की अध्यक्षता में बैठक हुई. इसमें सांसद पीएन सिंह, विधायक ढुलू महतो, राज सिन्हा, विरंची नारायण, प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा द्वारा डीसी रेल लाइन को चालू करने के रेल मंत्री सुरेश प्रभु से मिलकर ज्ञापन देने के लिए उनके प्रति आभार व्यक्त किया गया. बैठक में अमित भगत, सुरेश तिवारी, सुरेंद्र सिंह, संजय रवानी, संजय बर्मण, दिनेश केशरी, जयदेव बनर्जी, मदन लाल केशरी आदि थे.
रवींद्र पांडेय मिले रेल राज्यमंत्री व पीएम के प्रधान सचिव से
सांसद रवींद्र कुमार पांडेय मंगलवार को रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा व प्रधानमंत्री कार्यालय में प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव नृपेंद्र मिश्रा से मिलकर डीसी रेल लाइन को पुनःयथावत चालू करने की मांग की. सांसद ने कहा कि उक्त रेल खंड पर सभी ट्रेनों का परिचालन अचानक बंद कर विकल्प तलाशना अव्यवहारिक और अविवेकपूर्ण निर्णय है. वर्तमान तकनीक के युग में आग को नियंत्रित करना असंभव नहीं है. इसलिए धनबाद- चंद्रपुरा रेल खंड पर ट्रेनों का परिचालन यथावत जारी रखा जाये. अधिकारियों पर मंत्रालय को गुमराह करने का आरोप लगाते हुए श्री पांडेय ने कहा कि इतना बड़ा जन विरोधी निर्णय लेने से पूर्व क्षेत्रीय सांसद अथवा जन प्रतिनिधियों को विश्वास में नहीं लिया गया. रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने आश्वस्त किया कि विशेषज्ञों द्वारा टीम भेज उक्त रेल खंड पर ट्रेनों का परिचालन के लिए हरसंभव प्रयास किया जायेगा. 30 जून तक हर हाल निर्णय लिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement