21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झरिया स्वत: स्फूर्त बंद, कतरास में जारी है जंग

झरिया: आरएसपी कॉलेज, राज प्लस टू हाइस्कूल व माडा जलागार को बचाने के लिए मंगलवार को झरिया बंद स्वत: स्फूर्त रही. शहर की दुकानें नहीं खुलीं. वाहनों का परिचालन ठप रहा. बंद का आह्वान कांग्रेस ने किया था, जिसे राजद, सपा, बसपा, बीसीकेयू, कोलफील्ड बचाव समिति आदि का समर्थन था. इन दलों के कार्यकर्ता भी […]

झरिया: आरएसपी कॉलेज, राज प्लस टू हाइस्कूल व माडा जलागार को बचाने के लिए मंगलवार को झरिया बंद स्वत: स्फूर्त रही. शहर की दुकानें नहीं खुलीं. वाहनों का परिचालन ठप रहा. बंद का आह्वान कांग्रेस ने किया था, जिसे राजद, सपा, बसपा, बीसीकेयू, कोलफील्ड बचाव समिति आदि का समर्थन था. इन दलों के कार्यकर्ता भी सड़क पर उतरे. पुलिस ने 50 लोगों हिरासत में लिया, जिन्हें बाद में छोड़ दिया गया. कांग्रेसियों से मिलने पूर्व मंत्री मन्नान मल्लिक झरिया थाना पहुंचे थे. बंद का असर अपराह्न तीन बजे तक रहा. शाम को जनजनीव सामान्य हो गया.
सुबह ही सड़क पर उतर गये थे कार्यकर्ता
सुबह झारखंड प्रदेश कांग्रेस कार्यकारिणी सदस्य संतोष कुमार सिंह, शमशेर आलम, ललन चौबे, मुख्तार खान, जमसं नेता हर्ष सिंह, बीसीकेयू नेता एसके बक्शी, सपा नेता मेराज खान आदि समर्थकों के साथ सड़क पर उतरे. उन्होंने नारे लगाते हुए शहर का भ्रमण किया और बाद में कतरास मोड़ पर धरना देने लगे. यहां झरिया पुलिस ने सभी को हिरासत में ले लिया.
इन्हें लिया गया हिरासत में
अशोक अग्रवाल, गोपाल अग्रवाल, बच्चा सिंह शाहबादी, जीतेंद्र सिंह, कांग्रेस नेता पंकज मिश्र, वीरेंद्र गुप्ता, प्रदीप सिंह, एहसास खान, प्रीतम, संजय वर्मा, अशोक वर्णवाल, असलम खान, सुरेश सिंह, दिवाकर सिंह, रामजी सिंह, कलाम खान, शमीम शाह, चंदन महतो, अमिर खान, सुनील दुबे, रामाकांत यादव, अर्जुन विश्वकर्मा, रवि कुमार, युवा राजद नेता असलम खान आदि.
उजड़ने का दर्द समझो सरकार
नेताओं ने कहा कि झरियावासियों के दिल में उजड़ने का दर्द है. इसके बाद भी बीसीसीएल व सरकार नहीं चेती तो आर्थिक नाकेबंदी होगी. झरिया से एक छटांक कोयला बाहर नहीं जाने दिया जायेगा. बीसीसीएल के इशारे पर राज्य सरकार गुंडागर्दी करना बंद करें.
पुलिस व्यवस्था भी थी चुस्त
सोना पट्टी, कपड़ा पट्टी, दाल पट्टी, मनिहारी पट्टी, हड़िया पट्टी, शिव मंदिर रोड, गांधी रोड, राज अस्पताल रोड आदि की दुकानें बंद रही. विधि-व्यवस्था में सिंदरी अंचल के डीएसपी प्रमोद कुमार केसरी समेत झरिया इंस्पेक्टर सह थानेदार उपेंद्रनाथ राय, जोड़ापोखर थानेदार जय कृष्ण, बलियापुर थानेदार गजेंद्र पांडेय दल-बल के साथ तैनात थे. तिसरा, अलकडीहा से भी पुलिस मंगाये गये थे. डीएसपी प्रमोद कुमार केसरी व झरिया इंस्पेक्टर उपेंद्रनाथ राय ने कहा कि शांति-व्यवस्था बनाने को लेकर झरिया बंद करने वाले लगभग 50 लोगों को हिरासत में लिया गया था. शाम को सभी को छोड़ दिया गया. किसी तरह की कोई अप्रिय घटना नहीं घटी. आरएसपी कॉलेज के बाहर पुलिस बलों की तैनाती रही.
हाल कतरास का
इधर, डीसी रेल लाइन बंदी के खिलाफ कतरास सुलग रहा है. रोज आंदोलन हो रहे हैं. मंगलवार को भी आंदोलन का सिलसिला जारी था. पूर्व मंत्री ओपी लाल, जलेश्वर महतो व बियाडा के पूर्व अध्यक्ष विजय झा डीआरएम से मिले. इस पर पुनर्विचार किया जाये. जागो के सदस्य दूसरे दिन उपवास पर रहे. वहीं पार्षद विनोद गोस्वामी ने मौन जुलूस िनकाला.इधर, डेंजर जोन से लोगों को हटाने का दौर जारी रहा. दूसरी ओर पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी बुधवार को चंद्रपुरा से धनबाद तक पदयात्रा करेंगे.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel