अपराध: कंपनी ने बीसीसीएल को दी काम बंद करने की चेतावनी, दोबारी बीजीआर में अपराधियों ने चालक को पीटा, स्केनिया जलाया
घनुडीह: वाहन चालक वीरेंद्र कुमार को लाठी डंडा से पिटाई कर घायल कर दिया. बीजीआर कंपनी ने झरिया थाना में बुधवार को घटना की लिखित शिकायत की है. उसमें सहानापहाड़ी दोबारी निवासी रंजीत चौहान, टिकू भुईयां व जीतेंद्र मंडल पर मशीन जलाने का आरोप लगाया गया है. झरिया थाना के इंस्पेक्टर उपेंद्रनाथ राय ने कहा […]
घनुडीह: वाहन चालक वीरेंद्र कुमार को लाठी डंडा से पिटाई कर घायल कर दिया. बीजीआर कंपनी ने झरिया थाना में बुधवार को घटना की लिखित शिकायत की है. उसमें सहानापहाड़ी दोबारी निवासी रंजीत चौहान, टिकू भुईयां व जीतेंद्र मंडल पर मशीन जलाने का आरोप लगाया गया है. झरिया थाना के इंस्पेक्टर उपेंद्रनाथ राय ने कहा कि मामले की जांच कर शीघ्र अपराधी को पकड़ा जायेगा. बीजीआर कंपनी का सहानापहाड़ी व आसपास के कुछ लोगों से विवाद चल रहा है.
कैसे घटी घटना : चालक वीरेंद्र कुमार ने पुलिस व प्रबंधन को बताया कि रात लगभग 12 बजे दोबारी 12 नंबर से ओबी लेकर डंपिंग करने जा रहा था. इसी दौरान बाइक सवार अपराधियों ने सहदेव मंडल के पुराने घर के पास स्केनिया संख्या जेएच 10 एडब्ल्यू -8314 पर हमला बोल दिया. पहले शीशा तोड़ कर उसे वाहन से बाहर निकाला. पिटाई करने के बाद वाहन पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी. भाग कर कंपने कैंप पहुंच जान बचायी. इससे पूर्व अपराधियों ने पानी टैंकर संख्या जेएच 10 बीडी-7011 को सहानापहाड़ी बोर होल के पास आग लगायी. लेकिन चालक निरंजन ने अपनी सूझबूझ से आग पर तुरंत पानी डालकर काबू पा ली. घटना की सूचना पर झरिया थाना, धनसार थाना व सीआइएसएफ के जवान बीजीआर पहुंचे. तब तक करीब एक करोड़ की स्केनिया मशीन धू-धू कर जल गयी थी. हालांकि कंपनी के कर्मियों ने मिट्टी व पानी डालकर आग बुझाने का काफी प्रयास किया. लेकिन सफलता नहीं मिली.
रंगदारी व लेवी वसूली से जुड़ा है मामला
दोबारी व आसपास के क्षेत्रों में बुधवार को घटना की चर्चा जोरों पर रही. स्थानीय लोग मशीन में आग लगाने की घटना को रंगदारी व लेवी से जोड़कर देख रहे हैं. इससे पूर्व 15 मई को भी सहानापहाड़ी भुईयां बस्ती के लोगों ने ब्लास्टिंग को लेकर बीजीआर कैंप में घुस कर 65 स्केनिया, ड्रील मशीन, जीएम, प्रबंधक का स्कॉर्पियो व कार्यालय में तोड़फोड़ की थी. कंपनी ने पांच करोड़ नुकसान की लिखित शिकायत झरिया थाना में की थी. बीजीआर कंपनी प्रबंधन से सूरज सिंह गिरोह व पांडेय गिरोह ने भी लेवी रंगदारी की मांग की थी. उसके बाद प्रशासन ने कंपनी के जीएम को सुरक्षा गार्ड मुहैया कराया था.
भयावह स्थिति में काम करना मुश्किल
बीजीआर के जीएम एन विजय साईं रेड्डी ने घटना की शिकायत एसएसपी को फोन पर दी. कहा कि पूर्व में हुई तोड़फोड़ की घटना में अपराधियों पर शिकंजा नहीं कसने से उनका मनोबल बढ़ा है. इस तरह के भयावह औद्योगिक माहौल में काम करना मुश्किल है. इस घटना से कंपनी को भारी नुकसान हुआ है. यही हाल रहा तो कंपनी काम बंद कर हैदराबाद वापस चली जायेगी.