चिल्ड्रेन बैंक ऑफ इंडिया की करेंसी पर लगी रोक
धनबाद: बच्चों को बहलाने के लिए दुकानों में पाचक अथवा खिलौनों के साथ मिलने वाले मनोरंजन बैंक या चिल्ड्रेन बैंक ऑफ इंडिया के नोट पर पाबंदी लग गयी है. इस संबंध में एसडीओ ने आदेश जारी किया है. दरअसल नोट के रंग असली नोट से काफी मिलते-जुलते हैं और इसके जरिये लोगों को धोखा देने […]
धनबाद: बच्चों को बहलाने के लिए दुकानों में पाचक अथवा खिलौनों के साथ मिलने वाले मनोरंजन बैंक या चिल्ड्रेन बैंक ऑफ इंडिया के नोट पर पाबंदी लग गयी है. इस संबंध में एसडीओ ने आदेश जारी किया है. दरअसल नोट के रंग असली नोट से काफी मिलते-जुलते हैं और इसके जरिये लोगों को धोखा देने का प्रयास किया जाता है.
एसडीओ ने अपने पत्र के माध्यम से मनोरंजन बैंक और चिल्ड्रेन बैंक ऑफ इंडिया आदि नाम से बिक रही डुप्लीकेट करेंसी पर पाबंदी लगाने और इस तरह के कूपन की छपाई पर अविलंब रोक लगाने का निर्देश दिया है. अब अगर कोई इसकी छपाई करता है या बेचता है तो उसके खिलाफ धारा 489 करेंसी एक्ट एवं अन्य सुसंगत धाराओं के तहत कार्यवाही की जायेगी. इस संबंध में वरीय पुलिस उपाधीक्षक सहित अंचल अधिकारी व अन्य को पत्र भेजा गया है.