22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चंद्रपुरा से कतरास पैदल आये बाबूलाल, स्टेशनों में उमड़ा जनसैलाब

कतरास. धनबाद-चंद्रपुरा रेल लाइन बंदी के खिलाफ पूर्व मुख्यमंत्री और झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने बुधवार को चंद्रपुरा से कतरास स्टेशन तक रेल ट्रैक पर कोई 21 किमी तक पदयात्रा की. पैर सूज जाने और सुरक्षा कारणों को लेकर प्रशासन के आग्रह पर उन्होंने कतरास में यात्रा समाप्त कर दी. लेकिन गाड़ी से धनबाद सर्किट […]

कतरास. धनबाद-चंद्रपुरा रेल लाइन बंदी के खिलाफ पूर्व मुख्यमंत्री और झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने बुधवार को चंद्रपुरा से कतरास स्टेशन तक रेल ट्रैक पर कोई 21 किमी तक पदयात्रा की. पैर सूज जाने और सुरक्षा कारणों को लेकर प्रशासन के आग्रह पर उन्होंने कतरास में यात्रा समाप्त कर दी. लेकिन गाड़ी से धनबाद सर्किट हाउस आने के पहले वह बांसजोड़ा गये. वहां बड़ी संख्या में इंतजार कर रहे लोगों के साथ खिचड़ी खायी और उसके बाद सभा को संबोधित किया.

चंद्रपुरा से हजारों लोग बाबूलाल के साथ पदयात्रा में शामिल हुए. बंद स्टेशनों पर उनके स्वागत को जनसैलाब उमड़ पड़ा. पैदल चलते-चलते फुलारीटांड़ के पास उनके पैर में सूजन आ गयी. चिकित्सकों की टीम ने आकर उनकी जांच की, पर वह पदयात्रा करते रहे. ऊमस भरी गरमी फिर शाम को भारी बारिश में भी उन्हें सुनने के लिए लोग डटे रहे.

इस दौरान पुलिस व्यवस्था भी तगड़ी थी. कतरास स्टेशन में शाम को प्रशासन उन्हें गाड़ी से धनबाद सर्किट हाउस ले आया. झाविमो जिला अध्यक्ष ज्ञानरंजन सिन्हा ने बताया कि पदयात्रा एक दिन की ही थी. चंद्रपुरा से लेकर कतरास तक झाविमो सुप्रीमो को अपार जनसमर्थन मिला.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें