इनमें नवीन महतो व चांद पांडेय हैं. मधुबन पुलिस ने बस्ती में छापामारी कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए धनबाद भेजा गया है.
Advertisement
पति को अधमरा कर पत्नी से गैंगरेप, दो गिरफ्तार
बाजार से सब्जी खरीद कर बीसीसीएल कर्मी पति के साथ घर लौट रही महिला के साथ दो युवकों ने गैंगरेप किया. घटना मंगलवार शाम की है. मामले पर विचार के लिए आज पिपराटांड़ बस्ती में बैठक बुलायी गयी. इसमें आरोपियों को बचाने का प्रयास किया गया. हालांकि महिला ने हिम्मत से काम लिया और थाना […]
बाजार से सब्जी खरीद कर बीसीसीएल कर्मी पति के साथ घर लौट रही महिला के साथ दो युवकों ने गैंगरेप किया. घटना मंगलवार शाम की है. मामले पर विचार के लिए आज पिपराटांड़ बस्ती में बैठक बुलायी गयी. इसमें आरोपियों को बचाने का प्रयास किया गया. हालांकि महिला ने हिम्मत से काम लिया और थाना में गैंगरेप की शिकायत कर दी. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
फुलारीटांड़: बीसीसीएल कर्मी की 30 वर्षीया पत्नी से पिपराटांड़ बस्ती के दो युवकों ने गैंगरेप किया. घटना मंगलवार की शाम मधुबन थाना क्षेत्र की पिपराटांड़ बस्ती के समीप की है. आरोपियों ने सुनसान जगह का लाभ उठा कर दंपती को निशाना बनाया. आरोपियों ने पत्नी को बचाने आये पति की बुरी तरह पिटाई कर अधमरा कर दिया. पीड़ित दंपती फुलारीटांड़ मंगरा हटिया से सब्जी खरीदकर अपने घर महुदा क्षेत्र लौट रहा था. दुष्कर्म की शिकार महिला ने पिपराटांड़ बस्ती निवासी दोनों युवकों की पहचान कर ली है.
आबरू बचाने को किया संघर्ष: मधुबन पुलिस ने बताया कि मंगलवार की शाम पीड़िता अपने पति के साथ फुलारीटांड़ मंगरा हटिया से बाजार कर घर लौट रही थी. दंपती पिपराटांड़ बस्ती के समीप कच्ची सड़क होकर घर जा रहा था. इसी दौरान पिपराटांड़ बस्ती निवासी लगन महतो का 30 वर्षीय पुत्र नवीन महतो व चांद पांडेय उनका पीछा करते सुनसान रास्ते तक पहुंच गये. युवकों ने महिला से छेड़खानी शुरू कर दी. जब पति ने विरोध किया तो युवकों ने उसे पकड़ जमकर पिटाई की. अधमरा होने पर उसे वहीं छोड़ दिया. इस बीच महिला मौका देख इज्जत बचाने के लिए बाजार से खरीदी गयी सब्जी वहीं छोड़ भागने लगी. युवकों ने महिला का पीछा कर उसे दबोच लिया और बारी-बारी से दुष्कर्म किया. बाद में महिला का पति घटनास्थल से उठ कर किसी तरह भुरंगिया पहुंचा और ग्रामीणों को घटना की जानकारी दी. जब तक लोग मौके पर पहुंचते, युवक महिला को हवस का शिकार बना चुके थे. वे घटना के बाद फरार हो गये.
पंचायत में मामला दबाने की कोशिश
कुछ ग्रामीण पीड़िता को लेकर पिपराटांड़ बस्ती पहुंचे. बस्ती के लोगों को घटना की जानकारी दी. बस्ती के लोगों ने शाम अधिक होने के कारण उन्हें सुबह बुलाया. बुधवार की सुबह में बस्ती में बैठक शुरू हुई. पीड़ित महिला ने बस्ती के ही नवीन महतो की पहचान आरोपी के रूप में की. दूसरा युवक चांद पांडेय बैठक में नहीं आया. इस दौरान बैठक में मामले को दबाने का प्रयास किया गया. पीड़िता समझौते के लिए तैयार नहीं थी. अपने साथ हुई ज्यादती के लिए न्याय मांगने मधुबन थाना पहुंच गयी. पुलिस शिकायत के आधार पर दोनों युवकों के खिलाफ मामला दर्ज करेगी. घटना की गंभीरता को देख पुलिस ने आज छापेमारी कर दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया. महिला की मेडिकल जांच और 164 के तहत न्यायालय में बयान दर्ज कराया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement