गिट्टी-बालू लदा ट्रैक्टर पलटा एक व्यक्ति के दबने की चर्चा

अलकडीहा : लोदना क्षेत्र के बरारी बाजार धौड़ा स्थित जोड़िया पुल के पास गुरुवार को गिट्टी बालू लदा ट्रैक्टर पलट गया. उसमें एक व्यक्ति के दब कर घायल होने की चर्चा है. उक्त पुल से रोड निर्माण रेलवे क्रॉसिंग, लक्ष्मी कॉलोनी, पारबाद तक हो रहा है. घटना के बाद सड़क निर्माण कर रहे लोग घायल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 23, 2017 6:19 AM

अलकडीहा : लोदना क्षेत्र के बरारी बाजार धौड़ा स्थित जोड़िया पुल के पास गुरुवार को गिट्टी बालू लदा ट्रैक्टर पलट गया. उसमें एक व्यक्ति के दब कर घायल होने की चर्चा है. उक्त पुल से रोड निर्माण रेलवे क्रॉसिंग, लक्ष्मी कॉलोनी, पारबाद तक हो रहा है. घटना के बाद सड़क निर्माण कर रहे लोग घायल को उठाकर ले भागे. सूचना पाकर लक्ष्मी कॉलोनी,

जोगनकोचा आदि जगहों के लोग पहुंचे और विरोध जताया. कहा कि अग्नि-प्रभावित क्षेत्र में रोड निर्माण हो रहा है. यहां के लोगों को बीसीसीएल प्रबंधन द्वारा हटने का नोटिस दिया गया है. बरारी बाजार धौड़ा से मोरम की जगह गीली मिट्टी काटकर भराई की जा रही है. फायर एरिया में सरकारी पैसे का दुरुपयोग किया जा रहा है.

एनओसी नहीं लिया है : बरारी के पीओ एन राय ने बताया कि रोड निर्माण के लिए एनओसी नहीं लिया गया है. बरारी बाजार धौड़ा व जोरिया का क्षेत्र अग्नि प्रभावित है. घटना की जानकारी नहीं है.
क्या कहते हैं ओपी प्रभारी : अलकडीहा ओपी प्रभारी एए मुर्मू ने बताया कि ट्रैक्टर पलटने की घटना में एक व्यक्ति के घायल होने की सूचना नहीं है. घटना के बारे में पता कर रहा हूं.
जानते नहीं विधायक का काम है, कह कर पत्रकारों को धमकाया
रोड निर्माण में अनियमितता व घटना का फोटो खींचने पहुंचे पत्रकारों व छायाकारों को ठेकेदार के मुंशी ने धमकाया. कहा कि जानते नहीं विधायक का काम है. किसी अखबार वाले की हिम्मत नहीं है कि रोड व घटना का फोटो खींच ले. तुम लोग यहां कैसे आ गये? चलो, भाग जाओ, दुबारा आये तो बच के नहीं जाओगे.

Next Article

Exit mobile version