डॉट्स अपनायें, टीबी भगायें

धनबाद: विश्व टीबी दिवस पर सोमवार को जिला यक्ष्मा नियंत्रण समिति की ओर से जागरूकता रैली निकाली गयी. इसमें बड़ी संख्या में स्वास्थ्य कर्मचारी व सहिया मौजूद थे. रैली सदर प्रांगण से निकली. सीएस डॉ एके सिन्हा व जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ जयंत कुमार ने रैली को झंडा दिखा कर रवाना किया. रैली में शामिल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 25, 2014 9:53 AM

धनबाद: विश्व टीबी दिवस पर सोमवार को जिला यक्ष्मा नियंत्रण समिति की ओर से जागरूकता रैली निकाली गयी. इसमें बड़ी संख्या में स्वास्थ्य कर्मचारी व सहिया मौजूद थे. रैली सदर प्रांगण से निकली. सीएस डॉ एके सिन्हा व जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ जयंत कुमार ने रैली को झंडा दिखा कर रवाना किया. रैली में शामिल लोग डॉट्स अपनायें, टीबी भगायें..के नारे लगा रहे थे.

रैली सदर प्रांगण से होते हुए रणधीर वर्मा चौक, कोर्ट मोड़, डीसी ऑफिस, डीआरएम चौक तक पहुंची. यहां से वापस रैली सदर प्रांगण में आ कर समाप्त हुई. डॉ कुमार ने बताया कि दो हफ्ते तक लगातार खांसी होने पर अपने निकटतम डॉट्स सेंटर पर बलगम की जांच अवश्य करायें. उन्होंने बताया इन केंद्रों पर जांच नि:शुल्क है. मौके पर रेल क्रास सोसाइटी के केके सिंह, मो जावेद, आरके समादार, राजीव कुमार सहित काफी संख्या में सहियाएं मौजूद थे.

सहियाओं ने किया हंगामा : जागरूकता रैली सुबह साढ़े नौ बजे निकालनी थी. लेकिन यहां पहुंचने पर सहियाएं हंगामा करने लगी. उनका का कहना था कि उन्हें बोला गया था कि डीसी साहब के साथ मीटिंग करनी है. लेकिन यहां आने पर पता चला कि रैली में जाना है. वह आने-जाने का खर्च और मानदेय की मांग कर रही थी. सीएस ने किसी तरह उन्हें शांत कराया. तब जाकर करीब ग्यारह बजे रैली की शुरुआत की गयी.

Next Article

Exit mobile version