7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कीलठोंकवा गिरोह के पांच पकड़ाये

बरवाअड्डा/गोविंदपुर: गोविंदपुर इंस्पेक्टर रवींद्र राय के नेतृत्व में पुलिस के स्पेशल दस्ते ने जीटी रोड भीतिया के समीप सोमवार की शाम को हथियार के साथ पांच लोगों को धर दबोचा़ पुलिस के अनुसार सभी कील ठोंकवा गिरोह के सदस्य हैं जो डकैती की घटनाओं को अंजाम देते हैं. आम तौर पर यह गिरोह सड़कों पर […]

बरवाअड्डा/गोविंदपुर: गोविंदपुर इंस्पेक्टर रवींद्र राय के नेतृत्व में पुलिस के स्पेशल दस्ते ने जीटी रोड भीतिया के समीप सोमवार की शाम को हथियार के साथ पांच लोगों को धर दबोचा़ पुलिस के अनुसार सभी कील ठोंकवा गिरोह के सदस्य हैं जो डकैती की घटनाओं को अंजाम देते हैं. आम तौर पर यह गिरोह सड़कों पर कील ठोंक देता है. गाड़ियों का चक्का पंक्चर होने के बाद लूटपाट की जाती है.

स्पेशल दस्ते में गोविन्दपुर थानेदार शैलेंद्र कुमार सिंह, बरवाअडडा थानेदार महेश प्रसाद रंजन भी थे. पुलिस को सूचना मिली थी कि किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने के लिये दो स्कूटर पर पांच अपराधी बलियापुर से गोविंदपुर होते हुए बरवाअड्डा की ओर जा रहे हैं. भीतिया के समीप इंस्पेक्टर रवींद्र राय नेतृत्व में गोविंदपुर पुलिस, बरवाअड्डा पुलिस एवं स्पेशल दस्ते की टीम ने दोनों स्कूटर को रोकने का इशारा किया.

इस पर सभी अपराधी गाड़ी छोड़ भागने लग़े पुलिस ने खदेड़ कर सभी को धर दबोचा़ गिरफ्तार लोगों से पूछ-ताछ करने आये डीएसपी राजकुमार सिन्हा ने बताया कि सभी अपराधी कील ठोंकवा गिराह के सदस्य हैं. गिरोह का सरगना बलियापुर संगियाटांड़ निवासी मुस्ताक अंसारी है़ यह गिरोह डकैती की घटनाओं को भी अंजाम देता है. धनबाद डीएसपी विधि व्यवस्था अमित कुमार तथा इंस्पेक्टर रविन्द्र कुमार राय ने भी गिरफ्तार लोगों से पूछताछ की.

इन घटनाओं में संलिप्तता स्वीकारी : सड़क लूट , मोटरसाइकिल लूट, गोविंदपुर के प्रेसिडेंसी अपार्टमेंट में डकैती, बलियापुर पुलिस पर फायरिंग, वाहन चोरी, बलियापुर के बाघमारा में डकैती आदि कांडों में संलिप्तता स्वीकार की है. इस संबंध में बरवाअड्डा थाना में एक कांड अंकित किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें