गोल संस्थान धनबाद के कई विद्यार्थियों को मिली सफलता

धनबाद : नीट 2017 में गोल संस्थान, धनबाद के विद्यार्थियों ने सफलता का परचम लहराया है. केंद्र निदेशक संजय आनंद ने बताया कि इस बार नीट में शामिल लगभग 11 लाख विद्यार्थियों में पांच लाख को परसेंटाइल के आधार पर क्वालिफाई किया गया. जबकि 30 हजार ऑल इंडिया रैंक तक के विद्यार्थियों को राज्य एवं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 24, 2017 5:05 AM

धनबाद : नीट 2017 में गोल संस्थान, धनबाद के विद्यार्थियों ने सफलता का परचम लहराया है. केंद्र निदेशक संजय आनंद ने बताया कि इस बार नीट में शामिल लगभग 11 लाख विद्यार्थियों में पांच लाख को परसेंटाइल के आधार पर क्वालिफाई किया गया. जबकि 30 हजार ऑल इंडिया रैंक तक के विद्यार्थियों को राज्य एवं 16 हजार रैंक तक के विद्यार्थियों को 15 प्रतिशत कोटे में एमबीबीएस मिलने कि संभावना है. कम रैंक तक एमबीबीएस मिलने का सबसे महत्वपूर्ण कारण विभिन्न भाषाओं में परीक्षा लिया जाना है. लगभग 200 विद्यार्थियों में 85 प्रतिशत ने क्वालीफाई किया.

जबकि 30 से ज्यादा विद्यार्थियों को एमबीबीएस के लिए चयनित किया गया. कोयलांचल के 15 प्रतिशत प्रतिभावान विद्यार्थी सफल हुए हैं. जबकि पिछली बार यह 10.5 प्रतिशत था. संस्थान के सभी सफल विद्यार्थियों ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता के साथ ही गोल की पूरी प्रबंधन टीम व गुरुजनों को दिया है.

जो रहे सफल : पूजा कुमारी, पूजा, श्वेता सिंह, जागृति, काजल, हर्षवर्द्धन, अंकिता पांडेय, कुमारी छवि सिंह, मरियम फातमा, अपूर्वा आस्था, स्वीटी, उज्ज्वला, एकता, मनीष अग्रवाल, प्रियंका कुमारी, रोहित गुप्ता, संध्या कुमारी, तनुविद्या, रक्षिता, शक्ति सिंह, दीपाली, आंचल कुमारी, विपुल प्रकाश, शुभांगी, श्वेता कुमारी, कुमारी शिखा रानी, नंदिनी गोयल, निधि, विशाल कुमार आदि.
नाम ऑल इंडिया रैंक
1. सुजय देव 105
2. श्रेया सिन्हा 4346
3. पूजा कुमारी 5466
4. एकता कुमारी 5713
5. पूजा 6680
6. भानु प्रकाश सिंह 7153
7. श्वेता सिंह 9516
8. काजल कुमारी 10579
9. शक्ति सिंह रैंक 11000
10. शुभांगी 14407