विधायक के हस्तक्षेप से भूख हड़ताल खत्म

नियोजन की मांग को ले जारी था आंदोलन अनुकंपा पर नियोजन की मांग को ले जारी था आंदोलन धनबाद : टुंडी विधायक राज किशोर महतो के हस्तक्षेप से जमाडा में पिछले कई दिनों से अनुकंपा पर नियोजन की मांग को लेकर चल रही भूख हड़ताल शुक्रवार को समाप्त हो गयी. समझौता के बाद एमडी शशिधर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 24, 2017 5:06 AM

नियोजन की मांग को ले जारी था आंदोलन

अनुकंपा पर नियोजन की मांग को ले जारी था आंदोलन
धनबाद : टुंडी विधायक राज किशोर महतो के हस्तक्षेप से जमाडा में पिछले कई दिनों से अनुकंपा पर नियोजन की मांग को लेकर चल रही भूख हड़ताल शुक्रवार को समाप्त हो गयी. समझौता के बाद एमडी शशिधर मंडल ने जूस पिलाकर भूख हड़ताल खत्म कराया. गत 20 जून से अनशन पर बैठे लोगों की स्थिति नाजुक हो रही थी. प्रबंधन की चुप्पी से नाराज टुंडी विधायक राज किशोर महतो शुक्रवार को अनशन स्थल पहुंचे तथा अनशन पर बैठे लोगों को साथ लेकर एमडी शशिधर मंडल से मिले.
उन्होंने आंदोलनकारियों की मांग मानने के लिए उन पर दबाव बनाया. कहा कि जमाडा की हालत भले खराब है लेकिन इनकी मांगें जायज हैं. बाद में जनवरी 2018 के पूर्व इस मामले में सूची तैयार कर प्रबंधन द्वारा कागजी कार्रवाई शुरू करने पर सहमति बनी. प्रतिनिधिमंडल में विधायक के अलावा आजसू नेता सदानंद महतो व अन्य शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version