बावजूद कई स्कूलों में बढ़ी हुई दरों पर शुल्क वसूलने की बात सामने आयी थी. डीएसइ ने स्कूलों को चेतावनी दी थी कि तीन दिनों में जवाब नहीं देने वाले स्कूलों का अनापत्ति प्रमाणपत्र (एनओसी) एवं संबद्धता वापस लेने के लिए स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के साथ-साथ सीबीएसइ या आइसीएसइ को पत्र लिखा जायेगा. इसके लिए स्कूल प्रबंधन स्वयं जिम्मेवार होंगे.
Advertisement
फीस मामला: डीएसइ ने मांगा था स्पष्टीकरण, स्कूलों ने नहीं दिया शो कॉज का भी जवाब
धनबाद: आदेश का अनुपालन नहीं करने को लेकर डीएसइ एवं आरटीइ के नोडल पदाधिकारी विनीत कुमार ने सभी निजी सीबीएसइ एवं आइसीएसइ स्कूलों को शो कॉज किया था. इसका जवाब आइसीएसइ के किसी स्कूल ने देना मुनासिब नहीं समझा. वहीं सीबीएसइ के भी कई स्कूलों ने जवाब नहीं दिया. इससे पहले डीएसइ श्री कुमार ने […]
धनबाद: आदेश का अनुपालन नहीं करने को लेकर डीएसइ एवं आरटीइ के नोडल पदाधिकारी विनीत कुमार ने सभी निजी सीबीएसइ एवं आइसीएसइ स्कूलों को शो कॉज किया था. इसका जवाब आइसीएसइ के किसी स्कूल ने देना मुनासिब नहीं समझा. वहीं सीबीएसइ के भी कई स्कूलों ने जवाब नहीं दिया. इससे पहले डीएसइ श्री कुमार ने स्कूलों द्वारा बढ़ायी गयी फीस पर रोक लगा दी थी.
पहले भी नहीं दिया जवाब : निजी स्कूलों द्वारा बेतहाशा फीस वृद्धि के बाद इसकी समीक्षा होनी थी. इसे लेकर सभी स्कूलों से फीस स्ट्रक्चर समेत अन्य दस्तावेज मांगे गये थे. यह रिपोर्ट कई स्कूलों ने नहीं दी थी.जिन्होंने रिपोर्ट दी, उनमें भी अधिकांश की रिपोर्ट अधूरी थी. इसे लेकर डीएसइ एवं आरटीइ कोषांग के नोडल पदाधिकारी श्री कुमार ने स्कूलों से पुन: रिपोर्ट मांगी थी, लेकिन अधिकांश स्कूलों ने रिपोर्ट नहीं दी. इससे पहले भी अन्य मामलों में डीएसइ ने आइसीएसइ स्कूलों से कई बार जवाब मांगा था, जिसका जवाब नहीं मिला.
इनसे मांगा गया था स्पष्टीकरण
डॉन बॉस्को रामकनाली निरसा, महर्षि मेहीं विद्यापीठ लोहारडीह, बर्डस गार्डन राजगंज, द्वारिका मेमोरियल फाउंडेशन एकेडमी धनबाद, माउंट लिटरा जी स्कूल, सिंबायोसिस पब्लिक स्कूल, डी-नोबिली मैथन, डी-नोबिली मुगमा, कार्मेल स्कूल डिगवाडीह, डी-नोबिली डिगवाडीह (हिंदी-अंगरेजी), डी-नोबिली सिंदरी, डी-नोबिली भूली, डी-नोबिली सिजुआ, कार्मेल स्कूल धनबाद, डी-नोबिली सीएमआरआइ, जीजीपीएस बैंक मोड़, धनबाद पब्लिक स्कूल हीरक शाखा, धनबाद पब्लिक स्कूल केजी आश्रम, होली मदर एकेडमी, श्री गिनिया देवी मॉर्डन चिरकुंडा, लोयला स्कूल निरसा, स्कूल ऑफ कंपीटीशन चिरकुंडा, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर सिनीडीह, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर बाघमारा, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर कतरास, दिल्ली पब्लिक स्कूल, दून पब्लिक स्कूल, धनबाद सिटी स्कूल, डीएवी कोयलानगर, डीएवी कुसुंडा, डीएवी मुनीडीह, डीएवी अलकुसा, टाटा डीएवी सिजुआ, राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर, सरस्वती विद्या मंदिर भूली, इंपीरियल स्कूल ऑफ लर्निंग, सूर्यदेव सिंह मेमोरियल गुरुकुलम, सेंट जेवियर्स इंटरनेशनल स्कूल, डीएवी मॉडल सीएफआरआइ, टाटा डीएवी जामाडोबा, सरस्वती विद्या मंदिर झरिया, आइएसएल झरिया, आइएसएल सुदामडीह, आदर्श श्रमिक उच्च विद्यालय गोलकडीह, बालिका विद्या मंदिर झरिया, चासनाला एकेडमी झरिया, किड्स गार्डन झरिया, लायंस पब्लिक स्कूल सिंदरी, जवाहर लाल नेहरू मेमोरियल सीनियर सेकेंडरी स्कूल डिगवाडीह, डीएवी सेंटेनेरी बनियाहिर, जीतपुर एकेडमी, डीएवी सिंदरी, डीएवी बरोरा, डीएवी महुदा. इनमें से आइसीएसइ को छोड़ कई स्कूलों ने रिपोर्ट एवं स्पष्टीकरण का जवाब दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement