13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्य में पहली बार जटिल स्पाइनल सजर्री

कतरास: कतरास के डॉ दिनेश अग्रवाल ने एक महिला मरीज की जटिल स्पाइनल सजर्री कर उसे नया जीवन दिया है. श्री अग्रवाल की टीम ने करीब पांच घंटे तक चले ऑपरेशन के बाद कुंती सिंह (65), शिव मुहल्ला, कतरास निवासी की आंखों में आशा की नयी किरण जगायी है. यह झारखंड के लिए गौरवान्वित करने […]

कतरास: कतरास के डॉ दिनेश अग्रवाल ने एक महिला मरीज की जटिल स्पाइनल सजर्री कर उसे नया जीवन दिया है. श्री अग्रवाल की टीम ने करीब पांच घंटे तक चले ऑपरेशन के बाद कुंती सिंह (65), शिव मुहल्ला, कतरास निवासी की आंखों में आशा की नयी किरण जगायी है.

यह झारखंड के लिए गौरवान्वित करने वाली बात है, क्योंकि चिकित्सा के क्षेत्र में राज्य में पहली बार ऐसी पहल हुई है. कुंती सिंह कई महीनों से रीढ़ की हड्डी में संक्रमण से परेशान थीं. श्री अग्रवाल और उनकी टीम में शामिल डॉ यूएन वर्मा ने मरीज का अध्ययन किया. डॉ वर्मा ने मरीज को बेहोश किया. रविवार की रात श्री अग्रवाल के साथ डॉ राम कुमार सिंह व डॉ पंकज कुमार सिंह ने करीब पांच घंटे की कड़ी मेहनत के बाद सफलतापूर्वक सजर्री पूरी की. श्री अग्रवाल ने बताया कि ऐसी सजर्री चेन्नई, वेल्लोर व कोलकाता के कुछ अस्पतालों में ही होती है. मरीज का पांव अभी पूरी तरह ठीक है.

कौन हैं डॉ दिनेश अग्रवाल
डॉ अग्रवाल का जन्म 17 मार्च 1980 को राजबाड़ी, कतरास में हुआ. इनके पिता जीवन कुमार अग्रवाल व माता मंजू देवी हैं. प्रारंभिक शिक्षा सरस्वती विद्या मंदिर, कतरास, 11-12वीं डीएवी पब्लिक स्कूल बोकारो व एमबीबीएस जीआइपीएमइआर पुडुचेरी व ऑर्थोपेडिक्स की ट्रेनिंग के बाद सीएमसी वेल्लोर में स्पाइन सजर्री में दो वर्ष तक गहन कार्य किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें