आदिवासी दंपती को बेचने ले जा रहे दो गिरफ्तार

धनबाद: धनबाद स्टेशन पर मंगलवार को जीआरपी ने मानव तस्करी के आरोप में मालदा निवासी जुबेर शेख व वीरभूम पश्चिम बंगाल निवासी अभिजीत साह को गिरफ्तार किया है. मालदा निवासी जीनत व वर्दमान निवासी शमीम के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिये गये हैं. बिहार के बांका जिला निवासी सुबोध […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 26, 2014 11:04 AM

धनबाद: धनबाद स्टेशन पर मंगलवार को जीआरपी ने मानव तस्करी के आरोप में मालदा निवासी जुबेर शेख व वीरभूम पश्चिम बंगाल निवासी अभिजीत साह को गिरफ्तार किया है. मालदा निवासी जीनत व वर्दमान निवासी शमीम के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिये गये हैं.

बिहार के बांका जिला निवासी सुबोध बेसरा और उसकी पत्नी सूरजमनी बेसरा को कुछ लोग नौकरी लगाने के नाम पर बंगाल के वर्दमान ले गये थे. वहां से दोनों को मुंबई मेल से मंगलवार को मुंबई ले जाया जा रहा था. पुलिस को शक है कि उन्हें वहां बेचने की योजना थी. जुबेर व अभिजीत दंपती को लेकर ट्रेन से मुंबई जा रहे थे. ट्रेन के आसनसोल पार करते ही दंपती ने दोनों का विरोध करना शुरू कर दिया.

ट्रेन में बैठे लोगों ने दंपति की मदद की और धनबाद स्टेशन के पहले ही दोनों को पकड़ लिया. दंपती स्टेशन पर उतर कर दोनों को उतारने लगे और मारपीट शुरू हो गयी. तभी वहां पर तैनात जीआरपी जवान ने दोनों को पकड़ लिया. गिरफ्तार होते ही जुबैर के पेट में दर्द होने लगा और जीआरपी ने उसे पीएमसीएच अस्पताल इलाज के लिए भेज दिया. जबकि अभिजीत हाजत में बंद है. दंपती ने बताया कि दोनों ने वर्दमान में नौकरी लगाने के नाम पर रुपये भी लिये हैं.

Next Article

Exit mobile version