22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीसीसीएल ने पीडब्ल्यूडी सड़क पर ओबी गिरा कर किया रास्ता बंद

लोदना: लोदना क्षेत्र के मोहरीबांध स्थित पीडब्ल्यूडी का झरिया-लोदना मुख्य मार्ग पर कुजामा कांटा घर के समीप बीसीसीएल प्रबंधन द्वारा ओबी गिराकर सड़क को बंद कर दिया गया है. इससे आम लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इसके कारण लोग सीके साइडिंग होकर आवागमन करते हैं. वहीं कांटा कराने आने वाले […]

लोदना: लोदना क्षेत्र के मोहरीबांध स्थित पीडब्ल्यूडी का झरिया-लोदना मुख्य मार्ग पर कुजामा कांटा घर के समीप बीसीसीएल प्रबंधन द्वारा ओबी गिराकर सड़क को बंद कर दिया गया है. इससे आम लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इसके कारण लोग सीके साइडिंग होकर आवागमन करते हैं.

वहीं कांटा कराने आने वाले हाइवा वाहन भी साइडिंग के रास्ता कांटा घर आना-जाना करते हैं. भारी वाहनों के चलने व कांटा घर पर हाइवा की लंबी कतार लगने से लोगों को आने जाने में कठिनाई होती है. इस रास्ता से गुजरने वाले लोग आये दिन दुर्घटना का शिकार होते रहते हैं. वहीं हाइवा वाहनों के लगातार आवागमन से लोदना क्षेत्र को पानी आपूर्ति करने वाला माडा की छह इंच की पाइप भी क्षतिग्रस्त हो गयी है. इससे लाखों गैलन पानी प्रतिदिन बरबाद हो रहा है.

1983 में पथ निर्माण विभाग ने बनायी थी सड़क : कुजामा के पूर्व प्रबंधक एसएल ओझा ने वर्ष 1983 में लोदना को झरिया शहर से जोड़ने के लिए पथ निर्माण विभाग से सड़क का निर्माण कराया था. इस रास्ता पर जब भी कोई दुर्घटना होती है तो प्रबंधन हाथ खड़ा कर देता है. कहा जाता है कि साइडिंग का रास्ता आम लोगों के आने जाने के लिए नहीं है. वहीं बरसात में भारी वाहनों के आवागमन से साइडिंग का रास्ता कीचड़ से भर जाता है. इससे दो पहिया वाहन चालक कीचड़ में फंसने व हाइवा की चपेट में आने से घायल हो जाते हैं. भाजपा नेता बिहारी लाल चौहान ने कहा कि उक्त कांटा घर बस्ताकोला क्षेत्र का है. उन्होंने लोदना जीएम व कुजामा पीओ को पत्र देकर सड़क से ओबी हटा कर शीघ्र सड़क चालू कराने व लोदना क्षेत्र की दस हजार आबादी को पानी मुहैया कराने वाली माड़ा की पाइप लाइन को क्षतिग्रस्त होने से बचाने की मांग की है.

जांच कर सड़क से ओबी हटाया जायेगा

लोदना जीएम पी चंद्रा ने कहा कि कांटा घर के पास मुख्य सड़क पर ओबी गिराने का कोई औचित्य नहीं है. सड़क पर क्यों ओबी गिराकर रास्ता बंद किया गया है. इसकी जांच कर अविलंब ओबी हटाया जायेगा. साथ ही माडा की पाइप लाइन की सुरक्षा की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें