25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पप्पू पाचक हमलाकांड: फहीम का भाई शेर खान पुलिस गिरफ्त में, पूछताछ

धनबाद: पप्पू पाचक हमलाकांड में बैंक मोड़ पुलिस ने पप्पू की पत्नी शमा परवीन के आवेदन पर फहीम खान (जेल में बंद), उसके भाई शेर खान, बेटे इकबाल खान व भतीजा चीकू खान को नामजद किया है. उनके खिलाफ धारा 307, 34, (120बी) भादवि व 27 आर्म्स के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस […]

धनबाद: पप्पू पाचक हमलाकांड में बैंक मोड़ पुलिस ने पप्पू की पत्नी शमा परवीन के आवेदन पर फहीम खान (जेल में बंद), उसके भाई शेर खान, बेटे इकबाल खान व भतीजा चीकू खान को नामजद किया है. उनके खिलाफ धारा 307, 34, (120बी) भादवि व 27 आर्म्स के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस ने मंगलवार की शाम शेर खान को उसके कमर मकदुमी रोड स्थित आवास से हिरासत में ले लिया है. अज्ञात जगह पर उससे पूछताछ की जा रही है.
पुलिस ने शेर खान को तब पकड़ा जब उसे सूचना मिली कि हमलाकांड को लेकर उसने अपने घर में प्रेस कांफ्रेंस किया है. इधर दुर्गापुर मिशन हॉस्पिटल में भरती पप्पू पाचक की स्थिति में आंशिक सुधार हुआ है. उसके सीने में फंसी दो गलियों को निकालने के लिए एक और ऑपरेशन की तैयारी चल रही है.
वासेपुर में गैंगवार को लेकर सतर्कता
पुलिस पप्पू हमलाकांड को गंभीरता से ले रही है. सोमवार की देर रात सीनियर पुलिस अफसरों की बैठक में वासेपुर के विवाद पर विस्तार पूर्वक चर्चा हुई. पुलिस किसी भी हाल में गैंगवार को बढ़ने से रोकना चाहती है. पप्पू हमलाकांड के प्रतिक्रिया में कोई घटना न घटे, पुलिस इसे लेकर भी सतर्क है. वासेपुर व रहमतगंज में पुलिस बल लगातार कैंप कर रहा है. दुर्गापुर मिशन हॉस्पिटल में इलाजरत पप्पू की सुरक्षा के लिए भी धनबाद से दो पुलिसकर्मी तैनात किये गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें