पप्पू पाचक हमलाकांड: प्राथमिकी के आधार पर पुलिस की कार्रवाई, फहीम का भाई शेर गया जेल
धनबाद: बैंक मोड़ पुलिस ने जमीन कारोबारी पप्पू पाचक पर गोलियों से हमले में नामजद गैंगस्टर फहीम खान के भाई शेर खान को बुधवार को जेल भेज दिया. मंगलवार को पुलिस ने उसे उसके घर से हिरासत में लिया था. बुधवार को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में धनबाद मंडल […]
धनबाद: बैंक मोड़ पुलिस ने जमीन कारोबारी पप्पू पाचक पर गोलियों से हमले में नामजद गैंगस्टर फहीम खान के भाई शेर खान को बुधवार को जेल भेज दिया. मंगलवार को पुलिस ने उसे उसके घर से हिरासत में लिया था. बुधवार को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में धनबाद मंडल कारा भेज दिया गया.
पुलिस का दावा है कि शेर खान मामले में नामजद है और उसके खिलाफ प्रारंभिक छानबीन में साक्ष्य भी मिले हैं. उससे रात में बरवाअड्डा थाना में पूछताछ की गयी. आज पीएमसीएच ले जाकर मेडिकल कराया गया. मेडिकल के बाद कोर्ट में पेश किया गया. दर्जनों युवकों के साथ शेर के भाई सानू खान, पत्नी समरीन खान व बच्चे भी कोर्ट परिसर पहुंचे थे. लोगों का अारोप था कि पुलिस उन लोगों को परेशान कर रही है. शेर को बेवजह जेल भेजा गया है. पुलिस को शिकायत के आलोक में पहले जांच करनी चाहिए थी.
पत्नी ने कहा-बेकसूर को भेजा जेल : शेर की पत्नी समरीन खान ने अारोप लगाया है कि पुलिस ने बेकसूर को जेल भेजा है. पुलिस पूछताछ के बहाने घर से बुलाकर रात को ले गयी. वह बच्चों के साथ रात भर बैंक मोड़ थाना से बरवाअड्डा थाना का चक्कर काटती रही. पति से मिलने नहीं दिया गया. बगैर जांच-पड़ताल के उसके पति को जेल भेजा गया है. जबकि हमला करने वाले खुलेआम घूम रहे हैं. ऐसे में पुलिस पर भरोसा कैसे रहेगा. अब मामले की सीआइडी जांच होनी चाहिए. पप्पू पाचक पर हमला किसने किया है, सीआइडी ही इसकी जांच कर सकती है.
पप्पू की हालत बिगड़ी, नहीं हो सका दूसरा ऑपरेशन
धनबाद. दुर्गापुर मिशन हॉस्पिटल में इलाजरत पप्पू पाचक की हालत बुधवार को बिगड़ गयी. वह काफी कमजोर हो गया है. सही ढंग से बोल भी नहीं पा रहा है. इस कारण दूसरा ऑपरेशन नहीं हो सका. पप्पू के सीने में अभी भी दो गोली फंसी हुई है. दोनों गोली निकालने के लिए बुधवार को ऑपरेशन होना था. हालत बिगड़ने के बाद डॉक्टरों ने ऑपरेशन से मना कर दिया. स्थिति में सुधार होने पर गुरुवार की सुबह डॉक्टरों की टीम ऑपरेशन का निर्णय लेगी. इसके पहले एक ऑपरेशन कर पप्पू के सीने में फंसी तीन गोली निकाली जा चुकी है. डॉक्टरों ने बुधवार को दूसरा ऑपरेशन करने की बात कही थी. विदित हो कि रविवार की रात साढ़े 11 बजे पप्पू को बैंक रोड में गोली मारी गयी थी. पप्पू की पत्नी की शिकायत पर फहीम खान, शेर खान, इकबाल खान व चीकू खान के खिलाफ बैंक मोड़ थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.