11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रोजगार मेला: 20 नियोक्ता, 5259 रिक्तियां, 441 चयनित व 867 शॉर्ट लिस्टेड मेले में अव्यवस्था से परेशान रहे अभ्यर्थी

धनबाद: रोजगार मेला में 15-16 स्टॉल बनाये गये थे. इस कारण कुछेक नियोजकों को मंच पर और कुछेक को कार्यालय भवन में जगह दी गयी थी. मेले में स्टॉल तक पहुंचने से लेकर आवेदन देने तक में नौकरी की तलाश में आये युवक-युवतियों को खासी परेशानी हुई. दरअसल न सभी नियोजकों के लिए अलग-अलग स्टॉल […]

धनबाद: रोजगार मेला में 15-16 स्टॉल बनाये गये थे. इस कारण कुछेक नियोजकों को मंच पर और कुछेक को कार्यालय भवन में जगह दी गयी थी. मेले में स्टॉल तक पहुंचने से लेकर आवेदन देने तक में नौकरी की तलाश में आये युवक-युवतियों को खासी परेशानी हुई. दरअसल न सभी नियोजकों के लिए अलग-अलग स्टॉल बनाये गये थे और न पूर्व के वर्षों में लगे मेले की तरह व्यवस्था की गयी थी. मेले में टेंट भी काफी छोटा था और वहां कुर्सियां भी काफी कम लगी थी.

यही नहीं स्टॉलों को काफी संकीर्ण रूप (छोटे आकार का क्षेत्र) में लगाया गया था कि अभ्यर्थियों को पैर रखना भी काफी मुश्किल हो रहा था. मेला का उद्घाटन विधायक राज सिन्हा, उपायुक्त ए दोड्डे, डीडीसी कुलदीप चौधरी ने दीप प्रज्वलित कर किया. डीडीसी श्री चौधरी ने स्टॉलों का भ्रमण किया. मंच संचालन सहायक श्रमायुक्त प्रदीप रॉबर्ट लकड़ा ने एवं नियोजन पदाधिकारी प्रकाश बैठा ने किया. मौके पर श्रम अधीक्षक राकेश सिन्हा, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी हरेंद्र कुमार सिंह आदि मौजूद थे.

रोजगार के अवसर का लाभ उठायें
उपायुक्त श्री दोड्डे ने सभी नियोजकों को बधाई देते हुए कहा कि आप नियोजक युवाओं से आवेदन लें और युवक-युवतियां हर स्टॉल पर जाकर आवेदन जरूर करें. नियोजक आपको रोजगार जरूर देंगे. सार्वजनिक क्षेत्र में रोजगार के घटते अवसर को देखते हुए निजी उपक्रमों में रोजगार के अवसर प्रदान कराने के लिए ऐसे मेले का आयोजन कर रही है.

सरकार की अनूठी पहल : विधायक राज सिन्हा ने कहा कि सरकार की यह एक अनूठी पहल है. हर साल यह मेला लगता है, जहां एक छत के नीचे युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराया जाता है. कौशल विकास, मुद्रा लोन आदि योजनाएं सरकार युवाओं के लिए चला रही है. आज सरकार केवल योजनाएं ही नहीं बनाती, उसका संचालन भी ठीक से करती है.
घूम रहे थे जेबकतरे : मेले में कुछेक जेबकतरे भी घूम रहे थे. सूत्रों के मुताबिक लगभग चार से पांच अभ्यर्थियों की जेब काट ली गयी. इसको लेकर मंच से घोषणा भी की गयी कि जिन्हें भी पर्स मिला हो, वे संबंधित को उसकी सूचना दें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें