19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रामीण विकास विभाग ने गठित की जांच कमेटी

धनबाद. ग्रामीण विकास विभाग (आरइओ) की पूर्वी टुंडी प्रखंड के महुआ डाबर कोपली से फूलपहाड़ी तक सड़क निर्माण में अनियमितता बरते जाने के मामले में विभाग के उप सचिव आसिफ हुसैन ने दो सदस्यीय जांच कमेटी का गठन किया है. जल्द ही दो सदस्यीय कमेटी इस सड़क की जांच के लिए धनबाद आयेगी. कमेटी मेें […]

धनबाद. ग्रामीण विकास विभाग (आरइओ) की पूर्वी टुंडी प्रखंड के महुआ डाबर कोपली से फूलपहाड़ी तक सड़क निर्माण में अनियमितता बरते जाने के मामले में विभाग के उप सचिव आसिफ हुसैन ने दो सदस्यीय जांच कमेटी का गठन किया है. जल्द ही दो सदस्यीय कमेटी इस सड़क की जांच के लिए धनबाद आयेगी. कमेटी मेें जेएसआरआरडी, रांची के कार्यपालक अभियंता श्यामाशीष वर्मा अध्यक्ष एवं जेएसआरडीए के ही सहायक अभियंता बाल किशोर पाठक सदस्य हैं. यह पहला मौका है, जब रांची से टीम आकर यहां की सड़क की जांच करेगी. इससे पहले जिला स्तर पर ही जांच होती रही है.
क्या है मामला
पूर्वी टुंडी प्रखंड के महुआ डाबर कोपली से लेकर फूलपहाड़ी तक दो करोड़, 18 लाख, 318 रुपये की लागत से राज्य संपोषित योजना के तहत सड़क का निर्माण हुआ था. ग्रामीणों का आरोप है कि इसमें सहायक अभियंता एवं कनीय अभियंता की मिलीभगत से सड़क बनने के साथ ही जगह-जगह टूटने लगी है. मिट्टी भराई का कार्य दिखाकर फरजी बिल बनाया गया. इतना ही नहीं, साढ़े पांच किलो मीटर की जगह पांच किलो मीटर ही सड़क बनायी गयी. ग्रामीणों की शिकायत पर भी रोड आधा-अधूरा बनाकर छोड़ दिया गया तो राजद के मो हातिम अंसारी ने मुख्यमंत्री रघुवर दास से शिकायत की. मुख्यमंत्री ने इस पर तुरंत एक्शन लेने को कहा. इसके बाद ही ग्रामीण विकास विभाग ने इसकी जांच के लिए कमेटी गठित की है.
रोड साढ़े पांच किलोमीटर ही बनी है, इसका भुगतान भी हो चुका है. दो ठेकेदारों की आपसी लड़ाई है, इसलिए शिकायत की जा रही है. जांच टीम आयेगी उसके बाद सब कुछ साफ हो जाना चाहिए.
घनश्याम प्रसाद, एइ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें