सफल चिकित्सक बनना चाहती है दीक्षा

धनबाद: सीबीएसइ बारहवीं के रिजल्ट में राज कमल सरस्वती विद्या मंदिर की साइंस छात्र दीक्षा का शानदार प्रदर्शन रहा. उसने 93.2 प्रतिशत प्राप्तांक लाकर माता -पिता के साथ स्कूल का नाम भी रोशन किया है. बायो से पढ़ाई करने वाली दीक्षा एक बेहतर चिकित्सक बन कर देश की सेवा करना चाहती है. दीक्षा ने दसवीं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:42 PM

धनबाद: सीबीएसइ बारहवीं के रिजल्ट में राज कमल सरस्वती विद्या मंदिर की साइंस छात्र दीक्षा का शानदार प्रदर्शन रहा. उसने 93.2 प्रतिशत प्राप्तांक लाकर माता -पिता के साथ स्कूल का नाम भी रोशन किया है.

बायो से पढ़ाई करने वाली दीक्षा एक बेहतर चिकित्सक बन कर देश की सेवा करना चाहती है. दीक्षा ने दसवीं आइएसएल झरिया से की, जिसमें उसे 9.2 सीजीपीए अंक प्राप्त हुआ था. दीक्षा के पापा अखिलेश कश्यप आवाज प्रेस में कार्यरत हैं, जबकि मम्मी कतरास महिला कॉलेज में अर्थशास्त्र की व्याख्याता है.

दीक्षा का बड़ा भाई सूरज कश्यप बीआइटी से पास आउट होकर बेलारी जिंदल में कार्यरत है. दीक्षा अपने नानाजी एफसीआइ सिंदरी सेवानिवृत्त एनके सिंह को अपना आदर्श मानती है. दीक्षा बताती है : वह नीट्स की एंट्रेंश परीक्षा काफी अच्छी गयी है. पहली जून को वह एम्स की एंट्रेंश परीक्षा देने कोलकाता जायेगी.

Next Article

Exit mobile version