महुदा : दलितों को नल नहीं छूने देने को लेकर विवाद, विधायक के हस्तक्षेप से हुआ सुलह
महुदा. भाटडीह ओपी क्षेत्र की तेतुलिया बस्ती में दलित टोला के लोगों को पानी लेने से रोकने को लेकर दो पक्षों में हुए तनाव को देखते हुए शनिवार को विधायक ढुलू महतो व एसडीएम राकेश कुमार तेतुलिया बस्ती पहुंचे. यहां ग्रामीणों से मिल कर स्थिति का जायजा लिया. दलित परिवार की महिलाओं से पूछताछ की. […]
महुदा. भाटडीह ओपी क्षेत्र की तेतुलिया बस्ती में दलित टोला के लोगों को पानी लेने से रोकने को लेकर दो पक्षों में हुए तनाव को देखते हुए शनिवार को विधायक ढुलू महतो व एसडीएम राकेश कुमार तेतुलिया बस्ती पहुंचे. यहां ग्रामीणों से मिल कर स्थिति का जायजा लिया. दलित परिवार की महिलाओं से पूछताछ की. महिलाओं ने बताया कि जब वे लोग पानी लेने यहां आते हैं, तो सहदेव महतो एवं उनके परिवार की महिलाएं डीप बोरिंग के नल को छूने नहीं देती हैं. इस पर एसडीएम राकेश कुमार ने कड़ी आपत्ति जतायी. दूसरे पक्ष को चेतावनी दी.
फिर विधायक ने पहले सहदेव महतो को बुलाकर बीच सभा में जमकर डांट-फटकार की. उसके बाद ग्रामीणों के समक्ष डीप बोरिंग की देखरेख व संचालन के लिए कमेटी गठित कर दी. उसमें संजय तुरी, बासु तुरी, सिंदु तुरी के अलावा मुखिया आदर कुमार मिश्रा व पंसस हराधन ग्याली को रखा गया. कमेटी गठन के बाद पंप हाउस की चाबी सौंपी गयी. श्री महतो ने ग्रामीणों से कहा कि किसी प्रकार की कोई समस्या हो तो उसे आपस में मिलकर खत्म करें. मौके पर प्रखंड के जेएसएस परशुराम सिंह, महुदा इंसपेक्टर नेहना टोपनो, महुदा थानेदार हरिकिशोर मंडल, ओपी प्रभारी अमरेश सोलंकी, पूर्व मुखिया शिशिर कुमार ग्याली, भाजपा मंडल अध्यक्ष धनेश्वर महतो, मटुक मिश्रा, सुभाष मिश्रा, जनार्दन महतो, मानिक बाउरी, मनोज ठाकुर आदि थे.