डीएवी कोयला नगर के सभी सफल

धनबाद : डीएवी कोयला नगर के स्टूडेंट्स ने इस बार भी बेहतर परिणाम लाया है. विज्ञान में जहां स्कूल के सभी 511 स्टूडेंट्स ने सफलता हासिल की, वहीं कॉमर्स के सभी 73 स्टूडेंट्स भी सफल रहे. विज्ञान में स्कूल टॉप करने वालों में दो स्टूडेंट चंदन कुमार सिन्हा व अनुभव कुमार ने 96.6 प्रतिशत अंक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:42 PM

धनबाद : डीएवी कोयला नगर के स्टूडेंट्स ने इस बार भी बेहतर परिणाम लाया है. विज्ञान में जहां स्कूल के सभी 511 स्टूडेंट्स ने सफलता हासिल की, वहीं कॉमर्स के सभी 73 स्टूडेंट्स भी सफल रहे. विज्ञान में स्कूल टॉप करने वालों में दो स्टूडेंट चंदन कुमार सिन्हा व अनुभव कुमार ने 96.6 प्रतिशत अंक लाया. यही नहीं दोनों ने जिला टॉप टेन में भी जगह पायी.

वहीं कॉमर्स में आयुषी अग्रवाल ने 95.40 प्रतिशत लाकर स्कूल टॉप किया. विज्ञान में 67 स्टूडेंट्स को 90 फीसदी एवं इससे अधिक अंक मिले, 216 को 80 एवं इससे अधिक, 170 को 70 एवं इससे अधिक एवं 54 को 60 प्रतिशत एवं इससे अधिक अंक प्राप्त हुए.

विज्ञान में 90 से अधिक लाने वाले स्टूडेंट्स
सौरभ कुमार, रोहित दुदानी, सिंचिता मैती, साकेत विक्रम सिंह, निशांत राज, आभाष भारद्वाज, सिद्धार्थ सांघवी, ज्योति झा, अक्षय कुमार चौरसिया, दीपक शर्मा, विकास कुमार, विकास प्रताप सिंह, कुमार प्रशांत, नीलम चौधरी, लक्ष्मण मंडल, आकाश सोनकार, अभिजीत पॉल, अंकित कुमार खेतान, अमित कुमार, ज्ञान विवेक, ऋषभ राज, स्वर्णिका श्रुति, अंकित कुमार, अशुतोष वर्मा, राकेश कुमार, कुमार प्रियंक विपल, बादल कुमार मंडल, राहुल हर्ष, मो आसिफ नवाज, राहुल कुमार, रितिका प्रसाद, अतुल वरधान व रोहित कुमार कॉमर्स में 90 से अधिक लाने वाले स्टूडेंट्स प्रियम सिंह, अमित गुजराल, अनवेशा दास, रैना सिंह व अंकिता कुमारी.

Next Article

Exit mobile version