भूली: भूली-ए ब्लॉक में पुलिया निर्माण में बार-बार बाधा डालने से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने वार्ड 15 और 16 के पार्षद प्रतिनिधियों और भाजपा नेताओं की जमकर फजीहत की. लगभग 50 फीसदी काम पूरा हो जाने के बाद तरह-तरह की खामियां निकाली जा रही है. कभी पानी की पाइपलाइन टूटने, कभी खराब डायवर्सन बनाये जाने का आरोप लगाया निर्माण कार्य में बाधा डाली जा रही है.
एक बार फिर स्थानीय पार्षद प्रतिनिधि अशोक यादव के खराब बालू से ढलाई करने का आरोप लगा कर जेइ बीनी लाल से कार्य पर रोक लगा देने को कहा. इससे आक्रोशित 50- 60 स्थानीय लोगों ने लोगों ने कहा कि पुलिया के निर्माण कार्य में नेता बाधा न डालें. हमारे बच्चों को स्कूल जाने आैर राहगीरों को काफी परेशानी होती है. कब दुर्घटना हो जाये कोई नहीं जानता.
‘सभी नेता-दबंगों को दिया है’: स्थानीय लोगों का समर्थन मिलने पर ठेकेदार के मुंशी अखिलेश यादव ने चिल्ला-चिल्ला कर कहा कि हमने अपने हाथों से सभी नेता और दबंगों को पैसा दिया है. इतना सुनना था कि निर्माण कार्य में बाधा डालने आये लोगों ने खिसकना शुरू कर दिया. हालांकि इससे पहले लोगों की सूचना पर कार्यपालक अभियंता ने सारी बातों से जेइ को अवगत कराया. जानकारी मिलते ही जेइ ने मौके पर पहुंच कर ठेकेदार को फटकार लगायी आैर काम को बंद कराते हुए इस्टीमेट के अनुरूप पुलिया निर्माण में ब्रांडेड और बेहतर सामग्री का प्रयोग करने का निर्देश दिया. विदित हो कि एक करोड़ 19 लाख की लागत से इस पुलिया का निर्माण हो रहा है.
‘सेवा सत्कार’ के बाद भी डालते हैं बाधा : कई बार बाधा डालने के बाद अंतत: ठेकेदार मुन्ना तिवारी ने मौन तोड़ा. तिवारी ने कहा कि जबसे पुलिया निर्माण शुरू हुआ, तब से नेताओं और स्थानीय दबंगों का आना-जाना शुरू हो गया. इनका सेवा सत्कार के बाद भी जबरदस्ती निर्माण में बाधा डाला जा रहा है. कभी इन लोगों द्वारा बालू मांगा जा रहा है तो कभी गिट्टी तो कभी छड़. सामग्री नहीं देने पर नेतागीरी की धौंस दिखाने की धमकी दी जा रही है.
ठेकेदार द्वारा लगाये गये आरोप बेबुनियाद हैं. हम जनता के प्रतिनिधि हैं. लोग समस्या लेकर आयेंगे तो समाधान करना हमारा कर्तव्य है. अगर ठेकेदार आरोप लगाते हैं तो उसकी उचित जांच होनी चाहिए.
अशोक यादव, पार्षद प्रतिनिधि वार्ड 16
घटिया बालू से पुलिया का निर्माण किया जा रहा है. अगर निर्माण कार्य सही नहीं हुआ तो आम आदमी को बाद में कठिनाई होगी. ठेकेदार द्वारा लगाये गये आरोप आैर पुलिया निर्माण की जांच हो.
रंजीत कुमार, पार्षद प्रतिनिधि वार्ड 15