पप्पू की हत्या कर मांगते रहे फिरौती

धनबाद: कोयला नगर टीवी सेंटर निवासी बीसीसीएल कर्मी विजय नोनिया के बेटे आदित्य नोनिया उर्फ पप्पू (22) को अगवा कर तीन मई की रात ही गिद्धौर में हत्या कर दी गयी थी. शव को घर में रखा और दूसरे दिन नदी में पेट्रोल छिड़क जला कर शव का अंतिम संस्कार कर दिया. संतोष कुमार उर्फ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 2, 2017 9:52 AM
धनबाद: कोयला नगर टीवी सेंटर निवासी बीसीसीएल कर्मी विजय नोनिया के बेटे आदित्य नोनिया उर्फ पप्पू (22) को अगवा कर तीन मई की रात ही गिद्धौर में हत्या कर दी गयी थी. शव को घर में रखा और दूसरे दिन नदी में पेट्रोल छिड़क जला कर शव का अंतिम संस्कार कर दिया. संतोष कुमार उर्फ सोनू राउत और राणा इंद्रजीत ने मिलकर जमुई में किराये के मकान में हत्या की थी. शव को ठिकाने लगाने के बाद सोनू व इंद्रजीत पप्पू के घर फोन करवा फिरौती की रकम मांग रहे थे. सिटी एसपी पीयूष पांडेय ने संवाददाता सम्मेलन में शनिवार को यह जानकारी दी. मौके पर सरायढेला थानेदार निरंजन तिवारी व एसआइ रवींद्रनाथ यादव
मौजूद थे.
एसपी ने बताया कि पुलिस ने मामले का खुलासा कर घटना में शामिल नंदन व राज तिलक (जमुई) को गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया है. घटना में शामिल सोनू, सत्यांशु, प्रशांत, राणा इंद्रजीत, कौटिल्य उपाध्याय को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है. सोनू को रिमांड पर लेकर पूछताछ के दौरान मामले का खुलासा हुआ है.
तीन मई को पप्पू को ले गये थे गिद्धौर
तीन मई की रात झांसा देकर आदित्य नोनिया को उसी का दोस्त संतोष उर्फ सोनू (केंदुआडीह) ट्रेन से जमुई के गिद्धौर ले गये. पूर्व नियोजित योजना के अनुसार संतोष उर्फ सोनू के दो अन्य साथी राणा इंद्रजीत एवं नंदन सभी को लेकर एक किराये के मकान में ले गये. आदित्य को खाना खिलाया, फिर उससे उसका एटीएम कार्ड और उसका पिन मांगा. आदित्य ने एटीएम कार्ड का पिन नहीं बताया तो रॉड से उसके सिर पर वार किया गया. सोनू, राणा तथा नंदन ने गमछे से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी. आदित्य की पहचान छुपाने की नीयत से रॉड से उसके चेहरे को भी क्षत-विक्षत कर दिया. शव घर में ही छोड़ दिया. जब शव से बदबू आने लगी तो चार मई को आदित्य के शव को जलाकर जमीन में गाड़ दिया.

Next Article

Exit mobile version