उपायुक्त श्री दोड्डे ने कहा कि 5-18 वर्ष के सभी बच्चों का आधार पंजीकरण अनिवार्य है. सरकार की योजनाओं का लाभ जरूरतमंद बच्चों को मिलना चाहिए. ऐसी सूचना मिल रही है कि निजी स्कूलों के कई बच्चों ने भी केवल सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए सरकारी स्कूलों में भी नामांकन ले लिया है.
ऐसे बच्चों को चिह्नित करना जरूरी है. इसलिए शत-प्रतिशत बच्चों का आधार पंजीकरण जरूरी है. स्कूल के जिन बच्चों का आधार पंजीकरण हो चुका है, फिलहाल उसे संकलित कर रिपोर्ट डीएसइ कार्यालय को भेज दें. स्कूल में भी आधार पंजीकरण के लिए मशीन भेजने का प्रयास होगा. स्कूल में किसी सरकारी पत्र के साथ कोई सरकारी अधिकारी या कर्मचारी जाते हैं तो उन्हें प्रवेश करने दें.

