23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाघमारा में 92.6 करोड़ की जलापूर्ति योजना को मंजूरी

गुड न्यूज. 20 पंचायतों के 65 राजस्व गांवों को मिलेगा लाभ बाघमारा : पानी की किल्लत झेल रही बाघमारा की कई पंचायतों को राहत देने के लिए राज्य सरकार ने पेयजलापूर्ति योजना को स्वीकृति प्रदान कर दी है. प्रखंड की 20 पंचायतों के 65 राजस्व गांवों में 92 करोड़ 69 लाख 30 हजार रुपये की […]

गुड न्यूज. 20 पंचायतों के 65 राजस्व गांवों को मिलेगा लाभ

बाघमारा : पानी की किल्लत झेल रही बाघमारा की कई पंचायतों को राहत देने के लिए राज्य सरकार ने पेयजलापूर्ति योजना को स्वीकृति प्रदान कर दी है. प्रखंड की 20 पंचायतों के 65 राजस्व गांवों में 92 करोड़ 69 लाख 30 हजार रुपये की लागत से फिल्टर प्लांट, पानी टंकी और पाइपलाइन बिछाये जायेंगे.
पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के मुख्य अभियंता तनवीर अख्तर ने योजना की प्रशासनिक स्वीकृति की है.
अब पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, धनबाद प्रमंडल-2 निविदा प्रक्रिया प्रारंभ करेगा. प्रखंड के जमुआ, बहियारडीह, महेशपुर 2, बरोरा, तेतुलिया 1 में पानी की कहीं अधिक किल्लत है. यहां हैंडपंप कार्य नहीं करता है. यहां के लोग कोलियरी के पिट वाटर पर निर्भर हैं. हालांकि अन्य जगहों पर लोग वैकल्पिक व्यवस्था के तहत किसी प्रकार काम चला लेते हैं. हरिणा पंचायत की नावाडीह बस्ती में गरमी के दौरान पानी के लिए हाहाकार मचा रहता है.
लुतीपहाड़ी पंचायत के बाघमारा में विभागीय जलापूर्ति योजना है, लेकिन कुछ भाग अभी भी योजना से वंचित है. डुमरा, हरिणा में मिनी जलापूर्ति योजना है, लेकिन कुछ ही मुहल्लों को इसका लाभ मिल रहा है.
लुतीपहाड़ी, हरिणा, निचितपुर 2, निचितपुर 1, दरिदा, जमुआ में बनेगी जलमीनार
जल्द शुरू होगी निविदा प्रक्रिया
जमुनिया व दामोदर के संगम स्थल से आयेगा पानी
डुमरा उत्तर के राजस्व गांव जमुआटांड़ में योजना के सफल संचालन के लिए वाटर ट्रीटमेंट प्लांट बनाने की योजना है. लोहापट्टी पंचायत की अंधारी बस्ती के समीप स्थित जमुनिया एवं दामोदर नदी के संगम स्थल से पानी जमुआटांड़ वाटर ट्रीटमेंट प्लांट लाया जायेगा. प्रोसेसिंग के बाद पानी हरिणा, निचितपुर 2 के आमडीह, बाघमारा प्रखंड परिसर, निचितपुर 1 के श्यामडीह, दरिदा पंचायत के कालीपुर एवं जमुआ पंचायत की जलमीनार में पहुंचाया जायेगा. इसके बाद सभी 64 राजस्व गांवों में आपूर्ति की जायेगी.
निर्माण में लगेंगे दो वर्ष
विभागीय अधिकारियों की मानें तो जलापूर्ति योजना के धरातल पर उतरने में दो वर्ष लगेंगे. योजना को अंतिम रूप देने से पहले विभाग को सभी स्थानों के लिए बाघमारा अंचल कार्यालय से सरकारी भूमि की मांग एवं अनापत्ति प्रमाण पत्र लेने की प्रक्रिया पूरी करनी होगी. टेंडर का निष्पादन और इसके बाद समय पर कार्य पूरा करवाने की चुनौती होगी.
जमुआ, निचितपुर 2, दरिदा, खानूडीह, भीमकनाली, हरिणा, मुराईडीह, बहियारडीह, टुंडू, तेतुलिया 1, बरोरा, डुमरा उत्तर, डुमरा दक्षिण, मांद्रा, लुतीपहाड़ी, महेशपुर 2, माटीगढ़ा, नदखुरकी, केशरगढ़ पंचायत के 65 राजस्व गांव.
शुरू होगी निविदा प्रक्रिया
राज्य सरकार से इस योजना की प्रशासनिक स्वीकृति मिल गयी है. निविदा निकालने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गयी है.
सुशील कुमार, इइ, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, धनबाद प्रमंडल-2
बिछेगी पाइपलाइन
योजना में एक फिल्टर प्लांट एवं कई जलमीनार बनाये जायेंगे. लाभान्वित गांवों में पाइपलाइन का निर्माण किया जाना है.
प्रमोद सिंह, जेइ, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें