भागा की टाटा कॉलोनी में छह लाख की संपत्ति चोरी
जोड़ापोखर : जोड़ापोखर थाना क्षेत्र की भागा ग्राउंड टाटा कॉलोनी निवासी जय प्रकाश मंडल के आवास का ताला तोड़ कर चोरों ने शनिवार की रात 17 हजार नगद समेत छह लाख की संपत्ति की चोरी कर ली. पीड़ित श्री मंडल ने घटना की सूचना जोड़ापोखर थाना को दी. पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर आसपास […]
जोड़ापोखर : जोड़ापोखर थाना क्षेत्र की भागा ग्राउंड टाटा कॉलोनी निवासी जय प्रकाश मंडल के आवास का ताला तोड़ कर चोरों ने शनिवार की रात 17 हजार नगद समेत छह लाख की संपत्ति की चोरी कर ली. पीड़ित श्री मंडल ने घटना की सूचना जोड़ापोखर थाना को दी. पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर आसपास के लोगों से पूछताछ की.
इस दौरान श्री मंडल ने बताया कि शनिवार की रात 12 बजे वे जामाडोबा 6/7 पीट कोलियरी में रात पाली में ड्यूटी गये थे. घर में कोई नहीं था. पूरा परिवार पैतृक गांव मुंगेर गया हुआ है. रविवार की सुबह नौ बजे घर लौटा तो अपने घर का ताला टूटा हुआ पाया. घर के अंदर सामान बिखरे पड़े थे. चोरों ने दो अलमीरा को तोड़कर नगदी 17 हजार रुपये, पत्नी शीला देवी व दो बहुओं के जेवरात चुरा लिया है.